उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः जिला अस्पताल में बर्बाद होता है लाखों लीटर पानी - water waste

यूपी के सबसे बड़े जिले में सबसे बड़ा पानी का भंडार भी है. तराई क्षेत्र का यह जिला पानी की प्रचुर उपलब्धता के लिए जाना जाता है. ग्लोबल चेंजेज के चलते अब तराई में भी अलार्मिंग कंडीशन आने लगी है. वाटर लेबल नीचे जा रहा है. इसके बावजूद यहां के जिला अस्पताल में घंटों तक पीने के पानी की बर्बादी की जाती है.

जिला अस्पताल में बर्बाद होता पानी.

By

Published : Jun 22, 2019, 1:07 PM IST

लखीमपुर खीरी:पीएम नरेंद्र मोदी देश भर के प्रधानों को पत्र भेजकर पानी बचाने के उपाय करने की अपील कर रहे हैं. वहीं लखीमपुर खीरी जिले का सरकारी जिला अस्पताल रोज लाखों लीटर पीने का पानी बर्बाद कर रहा है. यहां के जिला अस्पताल में हमेशा बाढ़ का मंजर देखने को मिल जाता है. वार्डो के बाहर पानी भरा होता है, लेकिन जिम्मेदार आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं.

जिला अस्पताल में बर्बाद होता पानी.

क्या है मामला

  • जिला अस्पताल में मोर्चरी के पास बनी टंकी से रोज सुबह घंटों तक पानी बर्बाद होता है.
  • यहां कार्यरत कर्मचारी रोज सुबह बटन दबाकर गायब हो जाता है, जिससे घंटों तक पानी बर्बाद होता है.
  • पीने का यह पानी जिला अस्पताल में पुराने सीएमओ ऑफिस और जनरल वार्ड के सामने बाढ़ के तौर पर देखा जाता है.
  • इसके बाद यह पानी जो पीने लायक होता है, बहते हुए नालियों में चला जाता है.
  • इससे तीमारदारों को भी दिक्कत होती है, साथ ही रोज पानी भरने से संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा बढ़ जाता है.

ईटीवी भारत ने की पहल

  • ईटीवी भारत की टीम ने पानी की बर्बादी को लेकर जिम्मेदारों से सम्पर्क किया और इसे रोकने को कहा.
  • सीएमएस डॉ आरके वर्मा ने कैमरे पर कुछ न बोलते हुए अस्पताल में पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने का रोना रोया.
  • उन्होंने कहा कि कोई इंजीनियर नहीं है और न ही वर्षों से कोई बजट आया, जिससे व्यवस्था ठीक हो सके.

पानी बचाने को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें जोर दे रही हैं. अगर अस्पताल में ऐसा हो रहा है तो सीएमएस से पूछ कर इसपर तत्काल रोक लगाई जाएगी. इसके साथ ही मामले में उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
-शैलेंद्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details