उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी पहुंची यूपी जोड़ो यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- न्याय की आवाज को दबा रही भाजपा - लोकसभा चुनाव 2024

कांग्रेस की यूपी जोड़ो (Congress UP Jodo Yatra) यात्रा सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंची. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली. भाजपा नेताओं पर रेप का आरोप भी लगाया.

अजय राय ने भाजपा पर निशाना साधा.
अजय राय ने भाजपा पर निशाना साधा.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 9:16 AM IST

अजय राय ने भाजपा पर निशाना साधा.

लखीमपुर खीरी :कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंची. मोहम्मदी के पहले खीरी शाहजहांपुर बार्डर होकर यात्रा ताजपुर पहुंची. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने अजय राय ने भाजपा को घेरते हुए बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप का मामला उठाया. कहा कि हमने जब दो तारीख को ही यह कहा कि छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले भाजपा के लोग हैं तो हम पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया, लेकिन हम न डरने वाले न रुकने वाले हैं. अगर भाजपा से कोई मुकाबला कर सकता तो वो कांग्रेस ही है.

अजय राय ने कहा कि आरोपियों की पहचान होने के बाद भी पुलिस इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही थी क्योंकि वे भाजपा से जुड़े थे. पुलिस ने पहचान लिया फिर भी दो महीने बाद गिरफ्तारी हुई. अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा बलात्कारियों की पार्टी है. इनके दो दो विधायक बलात्कार के आरोप में जेल में बन्द हैं. जब कोई भाजपा के इस कारनामे की आवाज उठाता है तो उन पर मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं. भाजपा के समर्थकों को इस बारे में सोचना होगा. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि यूपी जोड़ो यात्रा सहारनपुर से शाहजहांपुर होते हुए खीरी पहुंची है. छह जनवरी को लखनऊ में यात्रा का समापन एक विशाल रैली के साथ होगा.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को उखाड़ फेंकने को लखनऊ में इतना जनसैलाब उमड़ पड़े कि भाजपा वाले सोचने पर मजबूर हो जाएं. उन्होंने जनता से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की. यूपी जोड़ो यात्रा की आज गोला में बड़ी सभा होगी. इसके बाद लखीमपुर मुख्यालय होते हुए शाम को खीरी कस्बे में एक बड़ी रैली होगी. यूपी जोड़ो यात्रा में पूर्व सांसद जफर अली नकवी, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, प्रदेश महासचिव पूर्वी वर्मा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस प्रह्लाद पटेल, बलराम गुप्ता समेत तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें :रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: वाराणसी में तैयार हो रहे पूजा के विशेष बर्तन, जल पात्र-कमंडल, पूजा थाली और श्रृंगी का बड़ा ऑर्डर मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details