लखीमपुर खीरी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया सोमवार को लखीमपुर में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में पहुंचे हैं. यहां उन्होंने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि अब सिर्फ वह बचे हैं और उनका उड़न खटोला बचा है. योगी जी अब हवा में उड़ते नजर आएंगे.
सपा प्रवक्ता का सीएम योगी पर हमला, कहा- अब सिर्फ उड़न खटोले पर उड़ते नजर आएंगे - यूपी न्यूज
जिले में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया अखिलेश यादव की जनसभा में पहुंचे हैं. यहां उन्होंने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि सीएम योगी सिर्फ अपने उड़न खटोले से हवा में उड़े, जनता उनका साथ छोड़ चुकी है.
जीआईसी ग्राउंड पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनुराग भदौरिया ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को अब लगने लगा है कि मोदी नाम का करिश्मा अब खत्म हो गया है. इसलिए वह मोदी की जगह दूसरे नेताओं का नाम प्रधानमंत्री के रूप में लेने लगे हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन उत्तर प्रदेश में सारी सीटों पर जीत रही है.
भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को प्रत्याशी बाजार बनाए जाने के सवाल पर अनुराग भदौरिया ने कहा यह सब मुद्दे भटकाने के लिए बीजेपी कर रही है. उन्होंने कहा कि इसका अर्थ क्या निकाला जाए कि निघासन में कल कितनी भीड़ थी? अगर मुख्यमंत्री को 2500 आदमियों की रैली करनी पड़े तो इसका मतलब तो साफ है कि जनता मुख्यमंत्री का साथ छोड़ चुकी है.