लखीमपुर: जिले में लॉकडाउन में खुली आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर सामान लेने पहुंचे लोगों और दुकानदारों को खुद एसपी ने सोशल डिस्टेसिंग का मतलब समझाया. एसपी ने दुकान के सामने चूने से 1 मीटर की दूरी पर घेरा बनाकर लोगों को वहां खड़े होने के लिए बताया जा रहा है.
एसपी समझा रहीं लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का मतलब, लोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन - लखीमपुर में कोरोना वायरस की ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में दुकानों पर सामान लेने पहुंचे लोगों और दुकानदारों को खुद एसपी ने सोशल डिस्टेसिंग का मतलब समझाया, लेकिन शासन की चेतावनी के बाद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं.
एस. पी. समझा रहीं लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का मतलब
जिले के कोतवाली गोला के अलीगंज रोड नवीन मंडी की सब्जी मार्केट में सब्जी खरीदने के लिए फुटकर और थोक के लोग एक पास सैकड़ों की संख्या में खड़े हैं और सब्जी खरीद रहे हैं. शासन की चेतावनी के बाद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं.