उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: डीएम ऑफिस के बाहर राष्ट्र सेविका समिति ने दिया धरना, साध्वी प्राची भी रहीं मौजूद - साध्वी प्राची

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में राष्ट्र सेविका समिति ने डीएम ऑफिस के बाहर धरना दिया. धरने में फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची भी मौजूद थीं.

etv bharat
छात्राओं ने डीएम ऑफिस के बाहर दिया धरना.

By

Published : Dec 16, 2019, 11:13 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में राष्ट्र सेविका समिति ने सोमवार को डीएम ऑफिस के बाहर धरना दिया. धरने में लड़कियों के हाथ में एक तख्ती थी, जिस पर पुलिस से पूछा गया था कि 'पुलिस अंकल क्या हम सेफ हैं'. धरने में फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची भी मौजूद थीं. साध्वी प्राची ने देशभर में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न और अत्याचार की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने लखीमपुर खीरी में रेप की घटना के मामले में डीएम और एसपी से कार्रवाई न होने पर सवाल भी खड़े किए.

छात्राओं ने डीएम ऑफिस के बाहर दिया धरना.

छात्राओं ने डीएम ऑफिस के बाहर दिया धरना

  • सोमवार को राष्ट्र सेविका समिति के कार्यकर्ता डीएम दफ्तर पर पहुंच गए.
  • उनके साथ तमाम छात्राएं भी थीं और छात्राओं के हाथों में तख्तियां थीं.
  • तख्तियों पर लिखा था 'पुलिस अंकल क्या हम सुरक्षित हैं'?
  • धरने की अगुवाई राष्ट्र सेविका समिति की अध्यक्ष पारुल त्रिवेदी ने की.
  • पारुल त्रिवेदी ने कहा कि महिलाओं पर जिस तरीके से अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं, वह समाज के लिए ठीक नहीं है.
  • राष्ट्र सेविका समिति ने एक ज्ञापन डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह को भी सौंपा.
  • धरने में आई साध्वी प्राची ने हैदराबाद की घटना पर ऑन स्पाट फैसले का स्वागत किया.
  • उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के लिए ऐसी ही व्यवस्था होनी चाहिए.
  • साध्वी प्राची ने लखीमपुर खीरी के ईसानगर इलाके में एक रेप की घटना पर पुलिस और प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details