लखीमपुर खीरी:जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने पुलिस पर उसके पेट में लात मारने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को जब आरोपी नहीं मिला तो उसने आरोपी के भाई को पकड़ लिया. इसका विरोध करने पर पुलिस ने उसकी गर्भवती पत्नी के पेट में लात मार दी, जिससे पेट में ही बच्चे की मौत हो गई. पूरे मामले में पुलिस आरोपों से पीछा छुड़ाती नजर आ रही है.
क्या है मामला
- सदर कोतवाली के काशीनगर में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ने आरोपी के न मिलने पर उसके भाई को पकड़ लिया.
- जब उसकी मां और पत्नी ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने गर्भवती पत्नी के पेट पर लात मार दी.
- इसके बाद गर्भवती की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- अस्पताल में डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड करने के बाद महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो जाने की पुष्टि की है.