उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: गर्भवती के पेट पर पुलिस ने मारी लात, बच्चे की मौत - गर्भवती के पेट पर पुलिस ने मारी लात

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस ने एक गर्भवती महिला के पेट में लात मार दी. इसके बाद महिला की तबीयत खराब होने लगी. आनन-फानन में महिला को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला के पेट में पल रहे बच्चे की मृत्यु की पुष्टि कर दी.

महिला के पेट में बच्चे की मौत

By

Published : Aug 21, 2019, 7:57 AM IST

लखीमपुर खीरी:जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने पुलिस पर उसके पेट में लात मारने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को जब आरोपी नहीं मिला तो उसने आरोपी के भाई को पकड़ लिया. इसका विरोध करने पर पुलिस ने उसकी गर्भवती पत्नी के पेट में लात मार दी, जिससे पेट में ही बच्चे की मौत हो गई. पूरे मामले में पुलिस आरोपों से पीछा छुड़ाती नजर आ रही है.

गर्भवती महिला के पेट पर पुलिस ने मारी लात.

क्या है मामला

  • सदर कोतवाली के काशीनगर में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ने आरोपी के न मिलने पर उसके भाई को पकड़ लिया.
  • जब उसकी मां और पत्नी ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने गर्भवती पत्नी के पेट पर लात मार दी.
  • इसके बाद गर्भवती की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • अस्पताल में डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड करने के बाद महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो जाने की पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें-मरीज के पेट में डॉक्टर ने छोड़ा तौलिया, तीन महीने बाद ऑपरेशन कर निकाला बाहर

पुलिस जिले में अपराधियों का सत्यापन करा रही है. उसी के तहत छोटू पठान के घर पुलिस गई थी. छोटू की घर की महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्रता का व्यवहार किया है. मारपीट की किसी भी तरह की जानकारी नहीं है. मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details