लखीमपुर खीरी : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर गुरुवार को पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक सम्मेलन में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी चोर पार्टी है.
सदैव चर्चाओं में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगी सरकार के सांडों ने प्रदेश में सब कुछ चट कर लिया है. योगी सरकार में जनता त्रस्त है. उन्होंने जातीय जनगणना कराने पर जोर दिया.
राजभर ने कहा कि किसी भी पार्टी की सरकार जनगणना कराना नहीं चाहती है. सत्ताधारी पार्टी जातीय जनगणना कराने से इसलिए बच रही है क्योंकि गणना होने के बाद सरकार को फंड रिलीज करना होगा. जब तक जनगणना नहीं होगी, तब तक दलितों, पिछड़ों को सम्मान नहीं मिलेगा.