उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: घर में सो रहे बुजुर्ग की सांड के हमले में मौत - लखीमपुर समाचार

जिले के ताजपुर गांव में रहने वाले 69 वर्षीय रफीक की सांड के हमले में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बुजुर्ग अपने घर में सो रहे थे. वहीं जिले में अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोग सांडों के हमलों में मारे जा चुके हैं.

मृतक के बेटे ने थाने में तहरीर दी.

By

Published : May 20, 2019, 11:59 AM IST

लखीमपुर खीरी:घर में सो रहे एक बुजुर्ग की सांड के हमले में मौत हो गई. घटना गोला कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव की है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. वहीं डीएम ने घटना पर दुख जताते हुए मामले का संज्ञान लिया और अफसरों को जल्द ही गोशालाओं के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

मृतक के बेटे ने थाने में तहरीर दी.

क्या है पूरी घटना?

  • अब्दुल रफीक नाम के बुजुर्ग अपने घर में सो रहे थे.
  • रफीक के घर में चार दीवारी नहीं थी, इससे एक सांड उनके घर में घुस आया.
  • रफीक ने सांड को भगाने की कोशिश की तो सांड ने उनके पेट में सींग से वार कर दिया.
  • इससे 69 वर्षीय रफीक की मौके पर ही मौत हो गई.
  • खीरी जिले में अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोगों की सांड के हमलों में मौत हो चुकी है.

रफीक 69 साल के थे, वह घर में सो रहे थे. सांड ने घुसकर उनके पेट के निचले हिस्से पर वार कर दिया, जिससे रफीक की मौत मौके पर ही हो गई. रफीक के बेटे ने तहरीर दी है. पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
- भानु प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर गोला

सभी नगर पालिकाओं और एसडीएम को अपने इलाकों में गोशालाओं के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. यह घटना दुखद है, अगर किसान है तो रफीक को कृषक दुर्घटना योजना से लाभान्वित किया जाएगा.
- शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details