लखीमपुर खीरी:घर में सो रहे एक बुजुर्ग की सांड के हमले में मौत हो गई. घटना गोला कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव की है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. वहीं डीएम ने घटना पर दुख जताते हुए मामले का संज्ञान लिया और अफसरों को जल्द ही गोशालाओं के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
क्या है पूरी घटना?
- अब्दुल रफीक नाम के बुजुर्ग अपने घर में सो रहे थे.
- रफीक के घर में चार दीवारी नहीं थी, इससे एक सांड उनके घर में घुस आया.
- रफीक ने सांड को भगाने की कोशिश की तो सांड ने उनके पेट में सींग से वार कर दिया.
- इससे 69 वर्षीय रफीक की मौके पर ही मौत हो गई.
- खीरी जिले में अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोगों की सांड के हमलों में मौत हो चुकी है.