लखीमपुर खीरी: प्रदेश में योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर यूपी के परिवहन मंत्री और खीरी जिले के प्रभारी अशोक कटारिया जनपद पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के तीन सालों के कामकाज की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने यूपी में 3 वर्ष में बेहतरीन काम किए हैं. गुंडे-मवाली अब कॉलर खोले घूमते दिखते नहीं, अपराध करने वाले गायब हो गए. विकास की गंगा यूपी में बह रही है. सरकार एक्सप्रेस बना रही है. अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर भी बन कर तैयार हो जाएगा.
जनता तक पहुंच रहीं सभी योजनाएं
मुख्यमंत्री आवास हो या शौचालय सारी योजनाएं सभी तक पहुंच रही हैं. उज्जवला गैस योजना के द्वारा सभी के घर में गैस पहुंच गई है. मंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों का पेमेंट सरकार करा रही है. कुछ चीनी मिलें गड़बड़ी कर रही हैं, उन पर भी जल्दी शिकंजा कसा जाएगा. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने ओलावृष्टि और बिजली गिरने से जिले में मरने वाले के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक भी सौंपे.
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने इस मौके पर यह भी कहा कि यूपी में योगी सरकार ने तीन साल में इतने बेहतरीन काम किए हैं, जो 70 सालों में नहीं हुए हैं. एक ईमानदार मुख्यमंत्री ने दिखा दिया कि यूपी जैसे प्रदेश को भी कैसे बदला जा सकता है.
सपा-बसपा पर साधा निशाना
प्रभारी मंत्री ने सपा-बसपा सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि सपा-बसपा सरकार में नियुक्तियों की लिस्ट आती थी, लेकिन योगी सरकार में यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई है. पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां हो रही हैं. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई गई है. किसी भी अफसर की हिम्मत नहीं कि वह भ्रष्टाचार कर सके. सैकड़ों भ्रष्टाचारी अधिकारियों को समय से पहले ही बर्खास्त कर दिया गया है.
अशोक कटारिया ने कहा कि सीएए के विरोध में यूपी में जो प्रदर्शन हुए उसको भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बेहतरीन तरीके से हैंडल किया. आज किसी की हिम्मत नहीं है कि वह सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा सके, सरकार ने दंगाइयों से वसूली की जो कार्रवाई की है जो एक मिसाल है.
प्रभारी मंत्री के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक शशांक पटेल, अरविंद गिरी, योगेश वर्मा, सौरभ सिंह, मंजू त्यागी, लोकेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे. वहीं साथ में डीएम और एसपी और सीडीओ भी मौजूद रहे.प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने इस मौके पर जिले में हुए तीन सालों के कामों का ब्यौरा भी दिया और एक पुस्तिका का विमोचन भी किया.