लखीमपुर खीरी: इस बार लम्बाई नापकर खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा - लम्बाई नापकर खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा
लखीमपुर खीरी समेत यूपी के 11 जिलों को आईडीए श्रेणी में रखा गया है, जिसके तहत इस बार फाइलेरिया की दवा लोगों को दी जाएगी. ये दवाएं फाइलेरिया के लिए गेम चेंजर साबित होगीं. फाइलेरिया के साथ-साथ कुछ और दवाएं भी लोगों को खिलाई जाएंगी, जिससे लोग एनीमिया सहित कई और बीमारियों से बच सकें.
लखीमपुर:इस बार लम्बाई नापकर खिलाई जाएगी गेम चेंजर फाइलेरिया की दवा
लखीमपुर:इस बार यूपी में फाइलेरिया की दवा गेम चेंजर साबित होगी, क्योंकि फाइलेरिया के साथ-साथ कुछ और दवाएं भी लोगों को खिलाई जाएंगी, जिससे इसके रोगियों में कमी आएगी. खीरी के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और सीएमओ मनोज अग्रवाल समेत तमाम अफसरों ने रविवार को फाइलेरिया उन्मूलन की शपथ ली.
गेम चेंजर होंगी दवाएं
फाइलेरिया से बचने के लिए लोगों को अल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवरमेक्टिन नाम की दवाएं दी जाएगी, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुल 3931 टीमें खीरी जिले में बनाई हैं. इसमें 687 सुपरवाइजर हैं और 7866 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्त की गई है. ये भी ध्यान दिया जाएगा कि ये दवाएं 2 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को न खिलाई जाए.