उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: इस बार लम्बाई नापकर खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा

लखीमपुर खीरी समेत यूपी के 11 जिलों को आईडीए श्रेणी में रखा गया है, जिसके तहत इस बार फाइलेरिया की दवा लोगों को दी जाएगी. ये दवाएं फाइलेरिया के लिए गेम चेंजर साबित होगीं. फाइलेरिया के साथ-साथ कुछ और दवाएं भी लोगों को खिलाई जाएंगी, जिससे लोग एनीमिया सहित कई और बीमारियों से बच सकें.

लखीमपुर:इस बार लम्बाई नापकर खिलाई जाएगी गेम चेंजर फाइलेरिया की दवा

By

Published : Nov 25, 2019, 1:33 AM IST

लखीमपुर:इस बार यूपी में फाइलेरिया की दवा गेम चेंजर साबित होगी, क्योंकि फाइलेरिया के साथ-साथ कुछ और दवाएं भी लोगों को खिलाई जाएंगी, जिससे इसके रोगियों में कमी आएगी. खीरी के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और सीएमओ मनोज अग्रवाल समेत तमाम अफसरों ने रविवार को फाइलेरिया उन्मूलन की शपथ ली.

अधिकारियों ने फाइलेरिया उन्मूलन की शपथ ली.
फाइलेरिया से बचने के लिए देश भर में भारत सरकार एक बड़ा अभियान डब्लूएचओ के साथ मिलकर चला रही है. बता दें कि ये बीमारी मच्छर के काटने से होती है और इसे आम बोल-चाल की भाषा में पीलपांव या हाथीपांव के नाम से भी जाना जाता है.
गेम चेंजर होंगी दवाएं
फाइलेरिया से बचने के लिए लोगों को अल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवरमेक्टिन नाम की दवाएं दी जाएगी, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुल 3931 टीमें खीरी जिले में बनाई हैं. इसमें 687 सुपरवाइजर हैं और 7866 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्त की गई है. ये भी ध्यान दिया जाएगा कि ये दवाएं 2 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को न खिलाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details