उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में लंपी वायरस का अलर्ट, डीएम ने लगाई जिले के सभी पशु बाजारों पर रोक

लखीमपुर खीरी में डीएम ने राजस्थान में लंपी संक्रामक बीमारी (chronic infectious disease) की शिकार बन रही गायों के बाद जिले को अलर्ट घोषित कर दिया है. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं का जनपद में प्रवेश प्रतिबंधित करने के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी करने की अपील की है.

etv bharat
लखीमपुर खीरी में लंपी वायरस को देखते हुए डीएम ने अलर्ट घोषित किया

By

Published : Aug 26, 2022, 8:35 PM IST

लखीमपुर खीरीःराजस्थान मेंलंपी संक्रामक बिमारी (chronic infectious disease) से गायों की मौत का खतरा खीरी में भी सताने लगा है. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह (DM Mahendra Bahadur Singh) खीरी जिले में लंपी (lumpy skin disease) बीमारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. डीएम ने जनपद के सभी पशु मेलों और बाजारों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिया है.

डीएम ने बताया कि खीरी में पड़ने वाले समस्त वार्डों, चेकपोस्टों पर निगरानी सक्रिय किए जाने के साथ-साथ अन्य किसी जनपद से गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं का जनपद में अग्रिम आदेशों तक प्रवेश पूर्णतया रोक लगा दिया है. राजस्थान, हरियाणा पंजाब या किसी भी प्रदेश से इस अवधि में कोई भी जानवर न आएगा न जाएगा.


उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर अपेक्षा की है कि लखीमपुर खीरी की सभी पुलिस चौकी प्रभारियों को अपने स्तर से गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं का जनपद में प्रवेश प्रतिबंधित करने के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी करें. इसके अलावा डीएम ने जिले में लगने वाले समस्त पशु मेलों, पशु बाजारों तथा पशुपैठ का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद किए जाने के लिए आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ें-भदोही: कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग इन उपकरणों का कर रहा है इस्तेमाल

डीएम ने बताया कि गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं में विषाणु जनित लंपी बीमारी संक्रमण के रोकथाम के संबंध में पशुपालन एवं डेयरी विभाग (Animal Husbandry and Dairying Department) भारत सरकार व अपर मुख्य सचिव पशुधन विभाग (Additional Chief Secretary Livestock Department) उप्र द्वारा विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. इसके बाद डीएम ने सभी पशु पालकों से भी अपील की है कि पशुओं में खास करके गाय और भैंसों में अगर कोई विशेष बीमारी या लक्षण दिखाई पड़े तो तुरंत नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय (Government Veterinary Hospital) और चिकित्सा अधिकारी को सूचना दें.

यह भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद बनाएंगे नई पार्टी, पांच पूर्व MLA का कांग्रेस से इस्तीफा


ABOUT THE AUTHOR

...view details