उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका की शादी तय हुई तो प्रेमी युगल ने नहर में लगाई छलांग - नहर में कूदा प्रेमी युगल

यूपी के लखीमपुर खीरी में सोमवार शाम एक प्रेमी युगल नहर में छलांग लगा दी. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने लड़की को तो बाहर निकाल लिया लेकिन लड़का पानी में लापता हो गया. बताया जा रहा है कि लड़की की शादी तय हो गई थी, जिसके चलते दोनों ने यह कदम उठाया.

प्रेमी युगल ने लगाई नहर में छलांग
प्रेमी युगल ने लगाई नहर में छलांग

By

Published : Feb 9, 2021, 1:56 PM IST

लखीमपुर खीरीःढखेरवा के शारदा नहर पुल से सोमवार शाम प्रेमी युगल ने छलांग लगा दी. आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से लड़की को नहर से बाहर निकाल लिया लेकिन लड़का गहरे पानी में लापता हो गया. पुलिस ने लड़की को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया, जहां पर उसकी हालात ठीक बताई गई है.

स्थानियों ने लड़की को निकाला बाहर
निघासन कोतवाली के लखहा (दुलही) निवासी आरती पुत्री बालकराम व गोलू (22) पुत्र राममूर्ति निवासी रमियाबेहड़ कोतवाली धौरहरा दोनों एक बाइक पर सवार होकर ढखेरवा पुल पर पहुंचे. वहां बाइक खड़ी कर कुछ देर तक दोनों बातचीत करते रहे. फिर मोबाइल फोन वहीं रख दिया और एक साथ नहर में छलांग लगा दी. यह नजारा पुल के पास खड़े ईंट बेंचने वाले लोगों ने देखा और शोर मचाते हुए बचाव के लिए कुछ लोग नहर में कूद गए. इस दौरान लड़की को बाहर निकाल लिया गया लेकिन लड़के का कोई आता-पता नहीं चल सका.

लड़की का रिश्ता हो गया था तय
लड़की को इलाज के लिए सीएचसी रमियाबेहड़ भेजा गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गई है. बताया जाता है कि दोनों का काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की की शादी कहीं दूसरी जगह से तय कर दी गई थी, जिसको लेकर दोनों तनाव में रहते थे. लड़की के मुताबिक प्रेमी ने उसकी कुछ फोटो उस लड़के के पास भेज दी थी जिससे लड़की की शादी होने वाली है. फोटो को लेकर लड़की और उसके भाई में विवाद भी हुआ था. इन्हीं सब बातों के चलते प्रेमी युगल ने नहर में छलांग लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details