उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेई से बोले भाजपा विधायक रोमी साहनी, भगवान के लिए चुनाव तक मत काटो कनेक्शन - रोमी साहनी वीडियो

भाजपा विधायक रोमी साहनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक जेई को कनेक्शन न काटने की नसीहत दे रहे हैं. इस वीडियो में रोमी साहनी कहते हैं कि गोला विधानसभा उपचुनाव तक मत छेड़ो. तीन तारीख तक भगवान के लिए तीन तक कुछ मत करो, बत्ती देते रहो.

Etv Bharat
भाजपा विधायक रोमी साहनी

By

Published : Oct 19, 2022, 2:46 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में विधानसभा के चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे रोमी साहनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पलिया से भाजपा विधायक हरविंदर साहनी और रोमी इस वायरल वीडियो में बिजली विभाग के जेई को कनेक्शन न काटने की नसीहत दे रहे हैं. विधायक वायरल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि गोला विधानसभा उपचुनाव तक बिजली मत छेड़ो. तीन तारीख तक भगवान के लिए कुछ मत करो. कनेक्शन मत काटो. काश्तकार परेशान हैं. गन्ने का पेमेंट नहीं हो रहा है. अगर कनेक्शन काटा तो बात खराब हो जाएगी.


इस वीडियो को अब गोला विधानसभा उपचुनाव में विपक्षी समाजवादी पार्टी के लोग सरकार की नाकामी बताकर शेयर कर रहे हैं. वहीं, भाजपा समर्थक वीडियो को विधायकजी को जनता का खैरख्वाह बनाकर पेश कर रहे हैं.

भाजपा विधायक रोमी साहनी का वीडियो वायरल

रोमी साहनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि रोमी साहनी गोला विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार में गांव-गांव जा रहे हैं. गोला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने स्वर्गीय अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को प्रत्याशी बनाया है. इनके सामने विनय तिवारी कड़ी टक्कर दे रहे हैं, जो कि समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने इसमें अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. विधायक से लेकर हर बूथ कार्यकर्ता को चुनाव जीतने के लिए जमीन पर उतारा गया है. केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसद, विधायक और यूपी के तमाम कैबिनेट मंत्री चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. पर पलिया के विधायक रोमी साहनी का यह वायरल वीडियो सरकार को ही कहीं ना कहीं कटघरे में खड़ा कर रहा है.

इसे भी पढ़े-UP: मंच पर ओमप्रकाश राजभर के सामने जमकर हुई धक्कामुक्की, देखें वीडियो


रोमी साहनी वीडियो में किसी से बात करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. उनके इर्द-गिर्द भाजपा के कार्यकर्ता बैठे हुए हैं. रोमी साहनी कहते हैं कि गोला विधानसभा तक मत छेड़ो. तीन तारीख तक भगवान के लिए कुछ मत करो, बत्ती देते रहो. रोमी साहनी फोन पर आग कहते हैं कि अब हमारा चुनाव है. इस वक्त तो यह सब ना करो. रामनगर से हटो, स्टाफ हटाओ, तुम लोग सरकार की मदद कर रहे हो या खिलाफत. विधायक रोमी साहनी का यह वीडियो भाजपा के साथ विपक्ष भी शेयर कर रहा है. भाजपा के लोग विधायक का गुणगान कर रहे तो समाजवादी पार्टी इसे सरकार की पोल खोलने वाला बताकर शेयर कर रही है.

यह भी पढ़े-मिर्जापुर पुलिस चौकी में सिपाही ने दी हत्या की धमकी, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details