लखीमपुर खीरी: गणतंत्र दिवस को लेकर एसपी पूनम ने संवेदनशील भारत-नेपाल सीमा सहित जिले को हाई अलर्ट किया है. वहीं सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिले के सीमा नेपाल से जुड़े होने के कारण क्षेत्र की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है. साथ ही संदिग्ध लोगों के अलावा भारत-नेपाल सीमा से आवागमन करने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है.
इंडो-नेपाल बॉर्डर सहित जिले में हाई अलर्ट . संवेदनशील जगहों पर चौकसी बढ़ी
एसपी ने स्वयं इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से लगे थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सघन चेकिंग की. इस दौरान क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले स्थानों, प्रमुख बाजारों और अन्य संवेदनशील जगहों पर वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेकर पूछताछ की गई है. इसके अलावा एसएसबी, कस्टम, आईबी, सीपीओ, एलआईयू एवं वन विभाग के प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
नेपाल पुलिस के साथ वार्ता
नेपाल पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वार्ता कर महत्वपूर्ण नंबर वितरित कराये गए हैं. इसके अतिरक्त जिले के समस्त थानों को भी सतर्कता बरतते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त कर होटल, ढाबों, सराय, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड की चेकिंग कर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देष दिए गए हैं.