लखीमपुर खीरीःजनपद मेंपीडब्लूडी मंत्री ( PWD Minister) जितिन प्रसाद के नेतृत्व में में गुरुवार की शाम कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल व संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के साथ दो दिवसीय जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह (DM Mahendra Bahadur Singh) व एसपी संजीव सुमन (SP Sanjeev Suman) ने पुष्पगुच्छ देकर मंत्री समूह का स्वागत किया.
बता दें कि प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद के नेतृत्व में मंत्री समूह ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्ल्यूडी भवन में जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ भेंट की. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, अरविंद गिरी, रोमी साहनी, मंजू त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह, एएसपी अरुण सिंह मौजूद रहे.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सौभाग्य है कि मंत्रीसमूह को खीरी आने का अवसर मिला है. आज यहां जनप्रतिनिधियों, आम कार्यकर्ताओं एवं जनमानस से संवाद हुआ है. सभी लोगों से समस्याएं व सुझाव लिए गए है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रशासनिक बैठक की जाएगी. केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उसकी समीक्षा की जाएगी. यदि कहीं कोई कमी व ढिलाई मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार जनकल्याण के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है. विभिन्न मंडलों में मंत्री समूह के दौरे, रात्रि प्रवास के साथ-साथ योजनाओं की समीक्षा एवं औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं.