लखीमपुर खीरी: शाहजहांपुर जिले के खुटार इलाके की महिला ग्राम प्रधान और उनके भतीजे को खीरी जिले के नेशनल हाइवे नम्बर 730 पर एक तेज रफ्तार डंपर ने रौंद डाला. महिला ग्राम प्रधान और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ग्राम प्रधान और उसके भतीजे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी खीरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया सड़क हादसा ही है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी.
हादसे में ग्राम प्रधान की मौत
शाहजहांपुर जिले की खुटार थाना इलाके के मोहनपुर मुरादपुर निवासी प्रमोद कुमार का बेटा आशुतोष वर्मा (25) अपनी बुआ विद्या देवी (38) पत्नी दिनेश कुमार के साथ बाइक से गोला आ रहा था. विद्या देवी हाल ही में पंचायत लालपुर भुजिया से प्रधान चुनी गई थी. कुछ लोग बता रहे गोला दवा लेने आ रही थी. संसारपुर के पास नेशनल हाइवे 730 पर वर्मा फिलिंग स्टेशन के पास बाइक से आ रहे आशुतोष और विद्या देवी की बाइक एक तेज रफ्तार डंपर से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि डंपर ने दोनों को रौंद दिया. हादसे में ग्राम प्रधान विद्या देवी और उनके भतीजे आशुतोष वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई.