लखीमपुर खीरी: तराई के जंगलों में बाघों के दीदार के लिए यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दुधवा टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दुधवा किशनपुर, कर्तनियाघाट और पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आ रही हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व में चल रही विश्व की महत्वाकांक्षी गैंडा पुनर्वास केंद्र में एकसिंगी गैंडा का दर्शन करेंगी.
राज्यपाल दोपहर के 3 बजे के बाद विशेष विमान से दुधवा टाइगर रिजर्व के पास बनी पलिया मुजहा हवाई पट्टी पर उतरेंगी. इसके बाद वह दुधवा टाइगर रिजर्व के साल गेस्ट हाउस में जाएंगी. इस दौरान डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी पूनम हवाई पट्टी पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का स्वागत करेंगी. वहीं दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार और डिप्टी डायरेक्टर मनोज सोनकर भी मौजूद रहेंगे.