लखीमपुर खीरी :बरेली में एसडीएम ने फरियादी को मुर्गा बना दिया था. वीडियो सामने आने के बाद उन पर कार्रवाई हुई थी. लखीमपुर खीरी में भी एसडीएम ने फरियादी की समस्या का समाधान करने के बजाय उसे जेल भेजने की धमकी दी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम ने एसडीएम को हटा दिया है. मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक कमेटी भी बना दी गई है.
नए एसडीएम को सौंपी गई जिम्मेदारी :एक फरियादी निघासन एसडीएम राजेश कुमार के पास अर्जी लेकर पहुंचा था. आवेदक को पट्टे की जमीन संक्रमणीय करानी थी. एसडीएम ने जमीन के मामले में कोर्ट में मामला होने की बात कही. इसके बाद फरियादी को जेल भेजने की धमकी देने लगे. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला शुक्रवार को डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह के पास पहुंच गया. डीएम ने सीडीओ व एडीएम को जांच सौंपी. एसडीएम निघासन राजेश कुमार को हटाकर गोला का न्यायिक एसडीएम बना बना दिया, वहीं गोला में न्यायिक एसडीएम के पद पर तैनात अश्वनी कुमार सिंह को एसडीएम निघासन बनाया गया है.
फरियादी से एसडीएम बोले- ज्यादा उड़ो नहीं :एसडीएम राजेश कुमार के कार्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसडीएम लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. इस बीच एक फरियादी पहुंचा. एसडीएम ने उसके कागज देखे. कहा कि जो कागज मंगाए थे, वह नहीं ला रहे हो. ज्यादा उड़ो नहीं. 10-15 दिनों के लिए जेल भेज दूंगा. जाओ पूरे कागज लेकर आओ. इसके बाद फरियादी अपनी अर्जी लेकर चला गया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला सामने आने पर डीएम ने मामले में कार्रवाई की.