उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: डीएम आवास से महज 500 मीटर दूर मिला कोरोना मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लखीमपुर खीरी में डीएम आवास से महज 500 मीटर दूर कोरोना ने दस्तक दे दी है. इसकी वजह से जिला प्रशासन और लोगों में हड़कंप की स्थिति है.

लखीमपुर खीरी में  कोरोना ने दी दस्तक
लखीमपुर खीरी में कोरोना के तीन नए केस

By

Published : May 19, 2020, 8:40 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में अभी तक ग्रामीण इलाकों और प्रवासी मजदूरों में ही कोरोना की पुष्टि हो रही थी. वहीं पहली बार जिला मुख्यालय पर डीएम आवास से महज 500 मीटर दूर कोरोना ने दस्तक दी है. इसके बाद से प्रशासनिक महकमा बेहद अलर्ट हो गया है. जिले में सोमवार को तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है.

जिले में सोमवार को कोरोना की 12 रिपोर्ट देर शाम लखनऊ लैब से आई. इनमें 9 निगेटिव और तीन केस पॉजिटिव पाए गए हैं. इन तीन मरीजों में दो शहर के मोहल्ला हिदायतनगर के रहने वाले हैं, जो दिल्ली से प्रवासी मजदूर हैं और होम क्वारंटाइन थे. एक मरीज फूलबेहड़ के डंड पुरवा का रहने वाला है, वह भी होम क्वारंटाइन था.

जिले में कोरोना के 27 एक्टिव केस
इन सभी मरीजों के घरवालों की सैंपलिंग भी कराई जा रही है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि यह लोग और किन-किन लोगों के संपर्क में थे. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. जिले में अब तक कोरोना के 35 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना के 27 केस अभी एक्टिव हैं. इन सभी का इलाज कोविड-19 अस्पताल बेहजम में किया जा रहा है. वहीं बाकी पांच लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details