उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में मंत्री के दौरे के पहले जिला अस्पताल में बच्चे की मौत, हंगामा

लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल में बच्चे की मौत हो जाने पर परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस मामले में अस्पताल के स्टाफ ने परिजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.

ETV BHARAT
जिला अस्पताल में हंगामा

By

Published : Jun 12, 2022, 9:12 PM IST

लखीमपुर खीरी:जनपद में रविवार को मंत्री सूर्यप्रताप शाही के दौरे से पहले जिला अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने चिकित्सकों और अस्पताल स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. डॉक्टर और नर्सों के साथ भी अभद्रता की. अस्पताल स्टाफ ने परिजनों पर ड्यूटी पर मौजूद नर्स के साथ मारपीट और सरकारी अभिलेख फाड़ने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस मे हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर अस्पताल से हटाया.इस मामले में अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को तहरीर दी है.

रविवार को जिला अस्पताल में मंत्री सूर्यप्रताप शाही के दौरे को लेकर कस्बा ओयल में 200 बेड एमसीएच विंग में तैयारियां चल रही थी. इसी दौरान सैदापुर देवकली के रहने वाले फिरोज के नौ माह के बेटे अबीर की हालत खराब हो गई. जिसे एक दिन पहले डायरिया की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया था. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने पीडियाट्रिक डॉ. रामविलास को फोन कर बच्चे की हालात के बारे में जानकारी दी. डॉक्टर ने बच्चे को देखकर इंजेक्शन लगाने को कहा. इसके कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई.

जिला अस्पताल में बच्चे की मौत, हंगामा

बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मौजूद स्टाफ नर्स से मारपीट की. चिल्ड्रेन वार्ड में रखे दस्तावेज फाड़ डाले व दवाएं भी फैला दी. परिजन बच्चे की लाश लेकर अस्पताल गेट के पास बनी लॉबी में पहुंकर लोट-लोट कर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा कर अस्पताल के बाहर किया.

परिजनों के हंगामे के दौरान अस्पताल में डीएम, सीडीओ, एडीशनल एसपी, सीएमओ, सीएमएस के साथ जिले के कई अधिकारी भी मौजूद थे. बच्चे की मौत से परिजन डीएम के सामने इलाज में लापरवाही का हवाला देकर हंगामा कर रहे थे. डॉक्टर व नर्स से मारपीट और अभद्रता को लेकर अस्पताल स्टाफ ने परिजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. साथ ही कार्रवाई न होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना प्रदर्शन करने की बात कही.

यह भी पढ़ें-उन्नाव: बच्ची को जन्म देने के बाद प्रसूता की अस्पताल में मौत, परिजनों के डर से भाग निकले डाॅक्टर और स्टाॅफ

सीएमएस जिला अस्पताल खीरी डॉक्टर मदन लाल ने बताया कि जिला अस्पताल में एक दिन पहले डायरिया की शिकायत पर नौ माह के अबीर को भर्ती किया गया था. बच्चे की हालत खराब होने पर उसे रात में ही रेफर कर दिया था, लेकिन परिजन बच्चे को लेकर नहीं गए. इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई. इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. बच्चे की मौत के दौरान भी डॉक्टर मौजूद थे. स्टाफ के साथ हुई मारपीट को लेकर तहरीर पुलिस को दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details