उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता ने किसान नेता राकेश टिकैत पर दर्ज कराया मुकदमा, जानिए वजह - BKU National Spokesperson

लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता ने राकेश टिकैत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस केस को छुपा रही थी.

etv bharat
किसान नेता राकेश टिकैत

By

Published : Sep 3, 2022, 10:47 PM IST

लखीमपुर खीरी- भाजपा नेता की तहरीर पर भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता(BKU National Spokesperson) और किसान नेता राकेश टिकैत(case against farmer leader Rakesh Tikait ) के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. टिकैत पर दर्ज मुकदमे को पुलिस 12 दिन तक दबाए बैठी रही. शनिवार को सोशल मीडिया पर भाजपा नेता ने खुद एफआईआर की कॉपी डाल कर वायरल कर दी. पुलिस ने यह मुकदमा स्थानीय भाजपा नेता की तहरीर पर टिकैत के एक निजी टीवी चैनल पर दिए गए बयान के वायरल होने पर दर्ज किया है. अब पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है लेकिन इस बात पर न एसपी बयान दे रहे न कोई और अफसर.

18,19 और 20 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर तिकुनिया कांड में शामिल होने और उनके खिलाफ कार्यवाई की मांग को लेकर धरना दिया गया. इस धरने में 10 हजार से ज्यादा किसान पंजाब हरियाणा और देश के अलग अलग हिस्सों से आए. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी शिरकत की. तीन दिनों तक मंडी में चले धरना प्रदर्शन में केंद्र सरकार से मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग जोरशोर से उठी. इस दौरान टिकैत का एक वीडियो वायरल हुआ. एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान दिए गए टिकैत के बयान पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. लखीमपुर समेत गोला, धौरहरा आदि में भी प्रदर्शन हुआ था.

यह भी पढे़ं":राकेश टिकैत को कल कहा था दो कौड़ी का इंसान, जानें आज क्यों अजय मिश्र टेनी ने दे दिया सम्मान

लखीमपुर में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक पुरी की अगुवाई में राकेश टिकैत के खिलाफ पुलिस को 20 अगस्त को तहरीर दी गई थी. इस पर पुलिस ने मुकदमा गुपचुप तरीके से 21 को दर्ज कर लिया लेकिन न मीडिया को खबर दी न किसी और को. दीपक पुरी ने टिकैत पर बिना अनुमति के प्रदर्शन करने, चैनल पर बयान देकर द्वेष फैलाने व लोगों को भड़काने का आरोप लगाया था.

यह भी पढे़ं:भूपेंद्र चौधरी के यूपी भाजपा अध्यक्ष बनने पर टिकैत बोले, क्या देश में सिर्फ जाट बिरादरी ही रह गई है

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन छिपाती रही. इससे किसी को भनक तक नहीं लगी. शनिवार को अचानक भाजपा नेताओं ने यह सूचना वायरल कर दी. इसके बाद प्रकरण सामने आ गया. पुलिस अधिकारी इस मामले में जांच की बात कह रहे हैं. इंस्पेक्टर कोतवाली चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि धारा 153 ए में मुकदमा दर्ज हो गया था. अब जांच चल रही है.

यह भी पढे़ं:किसान नेता राकेश टिकैत का भाजपा पर हमला, देश में बड़े आंदोलन की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details