कुशीनगरःबिहार के बाघ अभ्यारण क्षेत्र बाल्मीकिनगर से सटे खड्डा थाना क्षेत्र के भैसहा गांव में तेंदुए के हमले में मंगलवार को दो लोग घायल हो गए. नारायणी नदी से सटे गांव के कोटवा टोला में हुए इस घटनाक्रम के बाद तेंदुआ खेतों की तरफ भाग निकला. दहशत के बीच ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने मौके पर अपनी टीम भेजने की बात कही है.
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक खड्डा थाना क्षेत्र के भैंसहा गांव की आरती पुत्री काशी (6) मंगलवार शाम घर के बगल में खेल रही थी. तभी तेंदुए ने उसके ऊपर हमला कर दिया. पास खड़े घर के लोगों का हल्ला सुनकर पड़ोस की सीमा (25) देखने दौड़ी तभी उसके ऊपर भी जानवर ने हमला कर जख्मी कर दिया.