उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे - दो कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की रिपोर्ट तीन बार निगेटिव पाई गई. इसके बाद एम्बुलेंस से दोनों ठीक हुए मरीजों को उनके गांव पहुंचाया गया जहां लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.

कोरोना पॉजिटिव मरीज
कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ होकर वापस आने पर पुष्प वर्षा की गई.

By

Published : May 15, 2020, 6:59 PM IST

कुशीनगर: जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों से आए दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. देर रात गांव पहुंचने पर ग्रामीणों के साथ स्थानीय विधायक ने भी फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.

जिले के पटहेरवा क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स और हाटा क्षेत्र से एक युवती कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे. उसके बाद जिले में सनसनी मची हुई थी. बीती रात प्रशासन की देखरेख में एम्बुलेंस से दोनो ठीक हुए मरीजों को उनके गांव पहुंचाया गया.

ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर के किया स्वागत
वहीं रात होने के बावजूद गांव पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ हाटा क्षेत्र से विधायक पवन केडिया ने पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा अगले 14 दिन तक खुद को बचाकर रहने की हिदायत के साथ दोनो मरीजों को घर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details