कुशीनगर : जिले के पटहेरवा थानाक्षेत्र के सिंदुरिया गांव में पटहेरिया-तुर्कपट्टी मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. बताया जाता है कि बुधवार को एक बालू लदे ट्रक ने दो बाइक सवार छात्रों को रौंद दिया. इससे एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
दोनों पटहेरवा स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज में दसवीं के छात्र हैं. दुर्घटना के बाद आक्रोशित अन्य छात्रों के साथ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पटहेरिया-तुर्कपट्टी मार्ग जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
गौरतलब है कि पटहेरवा थानाक्षेत्र के जवार-भैसहा निवासी विशाल गौड़ (18) और अनूप गुप्ता (18) पटहेरवा स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज के छात्र हैं. दोनों छात्र बाइक से विद्यालाय जा रहे थे. इसी दौरान सिंदुरिया गांव के पास पटहेरिया-तुर्कपट्टी मार्ग पर सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक ने दोनों छात्रों को रौंद दिया.
इससे विशाल ने ट्रक के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि अनूप ट्रक के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घायल छात्र अनूप को एंबुलेंस से फाजिलनगर सीएचसी भेजा गया.