उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छठ घाटों की तैयारियों में जुटा प्रशासन और समितियां, सजाए जा रहे घाट - हाटा विधानसभा के विधायक मोहन वर्मा

कुशीनगर में प्रशासन छठ घाटों की तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बार प्रसासन छठ व्रतियों की हर जरूरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रख रहा है.

Etv Bharat
छठ घाटों की तैयारियों में जुटी प्रशासन

By

Published : Oct 30, 2022, 8:35 AM IST

कुशीनगर: आस्था का महापर्व छठ कुशीनगर जिले में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इसके लिए जिला प्रशासन, छ्ठ पूजा समितियां और जनप्रतिनिधियों की टोली कई दिन पहले से ही हरकत में आ गई. मजदूरों को लगाकर प्रशासन सभी जरूरी तैयारियों में जुट गया है. ताकि, किसी को दिक्कत न हो. इस बार का छठ गुरुवार के नहाए खाए से शुरू हुआ. इसमें रविवार को डूबते हुए और सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा पूरी होगी. इस बार प्रसासन छठ व्रतियों की हर जरूरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रख रहा है.

जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ की धूम दिख रही है. बाजारों में भी भीड़ और अर्घ का सामान लेने के लिए भीड़ देखी जा रही है. हाटा नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले प्रमुख घाटों पर पूरी तरह साफ-सफाई का कार्य भी पूरा हो चुका है. इसे सजाने का कार्य जोरो पर है. कई परिवारों के लोग घाटों पर पूजा स्थल की रंगाई पुताई के कामों में लगे हैं. लोग अपनी-अपनी छठ वेदियों को सजा रहे हैं. दो दिन पहले से ही महापर्व छठ की तैयारियां घर घर शुरू हो चुकी हैं. जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के लोग सभी घाटों पर दौरा करते हुए तैयारियों की निगरानी में लगे हुए हैं.

हाटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहन वर्मा और उप जिलाधिकारी ने दी जानकारी

इसे भी पढे़-छठ पर्व पर संचालित होंगी कई फेरों के लिए विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

हाटा विधानसभा के विधायक मोहन वर्मा हाटा के छठ घाट का जायजा करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि हाटा नगर पालिका के 80 से ज्यादा घाट पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी. वहीं, पूरे विधानसभा क्षेत्र में ढाई सौ से अधिक छठ घाट हैं. यहां ग्राम प्रधान और अधिकारियों के साथ मिलकर छठ की तैयारियां कराई जा रही हैं. ताकि, किसी भी छठ व्रती महिला को किसी तरह की परेशानी न हो. उनकी सुरक्षा और घाटों के आसपास सफाई की उचित व्यवस्था की गई है. उप जिलाधिकारी हाटा वरुण पाण्डेय ने बताया कि प्रशासन ने सभी छठ घाटों की तैयारियां लगभग पूरी करा ली हैं. रविवार शाम से महिलाओं का आना घाटों पर शुरू होगा. छठ पूजा में सभी महिलाओं और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ली जाएगी.

यह भी पढ़े-छठ पर बदला रहेगा आवागमन, जानिए कहां से जाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details