उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्टेडियम का नाम बदलने पर कुर्मी क्षत्रिय महासभा का विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

कुशीनगर में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के कार्यकताओं ने स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल से बदल कर पीएम नरेंद्र मोदी किये जाने का विरोध जताया. बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में सरकार के खिलाफ महासभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए नारेबाजी की.

kushinagar
स्टेडियम का नाम बदले जाने का विरोध

By

Published : Mar 3, 2021, 9:24 PM IST

कुशीनगर: अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के कार्यकताओं ने स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल से बदल कर पीएम नरेंद्र मोदी किये जाने का विरोध जताया. बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में सरकार के खिलाफ महासभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए नारेबाजी की. जहां राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा

मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलने का विरोध
बीते 24 फरवरी को अहमदाबाद में स्थिति विश्व के सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाले मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री के नाम पर कर दिया गया. स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखे जाने पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्टेडियम का नाम लौहपुरुष की उपाधि धारक भारत रत्न सरदार पटेल के नाम से बदल कर वर्तमान प्रधनमंत्री के नाम पर रखना बहुत ही निंदनीय है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

सरदार पटेल के नाम पर हो स्टेडियम
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसा करना महापुरुषों का अपमान करना है. अगर बीजेपी को अपने जीवित नेताओ के नाम पर किसी धरोहर का नाम रखना है, तो नया बनाए. न की किसी महापुरुष का अपमान करें. क्षत्रिय कुर्मी महासभा के कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द नाम बदले गए स्टेडियम का दोबारा सरदार पटेल स्टेडियम के नाम किया जाने की मांग की. ऐसा नहीं करने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details