कुशीनगर: जिले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. देखभाल के अभाव में हाटा तहसील क्षेत्र के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे बुजुर्ग की मौत हो गई है. वहीं इस मामले पर एसडीएम का कहना है कि यह मौत समान्य है.
बुजुर्ग दो दिन पूर्व ही मुंबई से लौटा था. जिसके बाद उसे क्वारंटीन सेंटर पर रखा गया था. सूत्रों के मुताबिक 15 मई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी.
प्रशासान पर लापरवाही का आरोप
कुशीनगर: क्वारंटीन सेंटर में बुजुर्ग की मौत, रिपोर्ट आई थी निगेटिव
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में बने क्वारंटीन सेंटर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक देखरेख में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है.
क्वॉरंटाइन सेण्टर में बुजुर्ग की मौत.
शनिवार की देर रात एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि, क्वारंटीन सेंंटर में लोगों की देखरेख में लापरवाही बरती जा रही है. साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, क्वारंटीन सेंटर में बुजुर्ग की मौत के बाद अधिकारियों ने इस मामले को दबाने की कोशिश की.
एसडीएम हाटा प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली है कि बुजुर्ग का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसके कारण देर रात उनकी मौत हो गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.