उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और अखिलेश पर किया हमला, जानिए क्या बोले - शिवराज सिंह चौहान ने अखिलश पर बोला हमला

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को कुशीनगर पहुंचे. उन्होंने विधानसभा हाटा के भाजपा उम्‍मीदवार मोहन वर्मा के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश को औरंगजेब और दंगेश के रूप में संबोधित किया.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Feb 28, 2022, 9:47 AM IST

कुशीनगर: हाटा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्‍मीदवार मोहन वर्मा के समर्थन में रविवार को भाजपा नेता व मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर तीर चलाए. अखिलेश को औरंगजेब और दंगेश के रूप में संबोधित किया. जनता को सपा सरकार के दौरान अपराध के दिन याद दिलाए तो भाजपा सरकार की उपलब्धियों का भी खूब बखान कर प्रत्‍याशी के समर्थन में माहौल बनाया.

हाटा विधानसभा क्षेत्र के हरपुर बरवां स्थित ज्ञानोदय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर एक से बढ़कर एक शब्दभेदी वाण से हमला किया. कभी शायराना अंदाज तो कभी सीधा प्रहार करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि सपा व कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, माफिया और गुंडाराज कायम था. इनकी सरकार में गरीबों तक एक भी योजनाए नहीं पहुंच पा रही थी. आज मोदी-योगी की सरकार में गरीबों तक सभी योजनाए पहुंच रही हैं. निशुल्क राशन दिया जा रहा है, वह भी महीने में दो बार. गरीबों का पक्का मकान बन रहा है. किसानों को सम्मान दिया जा रहा है.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने काशी में क्यों कहीं अपनी मृत्यु की बात, जानकर रह जाएंगे हैरान

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. ये सब भाजपा सरकार में ही सम्भव है. सपा और कांग्रेस की सरकारें प्रदेश को रसातल में धकेलने का काम किया. इसे भाजपा सरकार ने उत्तम प्रदेश बनाया. गुंडा माफिया जेल की हवा खा रहे हैं. उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाया जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य उपचार योजना, कन्या सुमंगला योजना, जन धन योजना, उज्जवला गैस योजना एवं सौभाग्य योजना सहित विभिन्न योजनाएं शामिल हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अखिलेश के शासनकाल में माफिया और आतंकवादी दंगे फैलाते थे. जमीनों पर कब्जा करते थे और गरीब गिड़गिडा़ता था. अखिलेश के शासन में अपराधी खिलखिलाते थे और अब जेल में बिलबिलाते हैं. उन्होंने भाजपा की दोबारा सरकार बनने पर छात्रों को लैपटॉप, स्कूटी रोजगार के साथ उत्तर प्रदेश को खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए भाजपा को जिताने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details