कुशीनगर: हाटा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार मोहन वर्मा के समर्थन में रविवार को भाजपा नेता व मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर तीर चलाए. अखिलेश को औरंगजेब और दंगेश के रूप में संबोधित किया. जनता को सपा सरकार के दौरान अपराध के दिन याद दिलाए तो भाजपा सरकार की उपलब्धियों का भी खूब बखान कर प्रत्याशी के समर्थन में माहौल बनाया.
हाटा विधानसभा क्षेत्र के हरपुर बरवां स्थित ज्ञानोदय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर एक से बढ़कर एक शब्दभेदी वाण से हमला किया. कभी शायराना अंदाज तो कभी सीधा प्रहार करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि सपा व कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, माफिया और गुंडाराज कायम था. इनकी सरकार में गरीबों तक एक भी योजनाए नहीं पहुंच पा रही थी. आज मोदी-योगी की सरकार में गरीबों तक सभी योजनाए पहुंच रही हैं. निशुल्क राशन दिया जा रहा है, वह भी महीने में दो बार. गरीबों का पक्का मकान बन रहा है. किसानों को सम्मान दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने काशी में क्यों कहीं अपनी मृत्यु की बात, जानकर रह जाएंगे हैरान