उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'हत्यारा फोरलेन' अवैध क्रासिंग से ले चुका है 30 से ज्यादा जान, जिम्मेदार मौन - kushinagar

गोरखपुर से गोपालगंज बिहार को जाने वाली एनएच-28 फोरलेन पर मौजूद अवैध क्रॉसिंग लोगों के जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं. कुशीनगर की तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में ऐसे अवैध क्रासिंगों की भरमार है, जिससे लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण लोग असमय काल की गाल में समा रहे हैं.

जिम्मेदार मौन
जिम्मेदार मौन

By

Published : Nov 11, 2021, 9:27 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 9:34 AM IST

कुशीनगर: तमकुहीराज तहसील क्षेत्र से होकर गुजरने वाली हाइवे पर अवैध कट के कारण दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है. तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बिभिन्न गांवों से होकर गुजरने वाली फोरलेन सड़क पर बने एक दर्जन से अधिक अवैध क्रॉसिंग के कारण हुए दुर्घटना में पिछले एक वर्ष के अन्दर 30 से अधिक मौत हो चुकी हैं. जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर विकलांग का जीवन जीने को मजबूर है. अवैध क्रासिंगों को बन्द कराने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा तमाम शिकायत एनएचएआई के अधिकारियों से किये जाने के बाद भी अवैध कट बन्द नहीं किये जाने से लोगो की दुश्वारियां बढ़ती ही जा रही हैं.

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में डुमरभार में स्थित शाही फिलिंग स्टेशन के सामने से बहादुरपुर पुलिस चौकी तक फोरलेन पर एक दर्जन से अधिक बड़े आकार के अबैध कट मौजूद हैं, पिछले एक वर्ष के आकड़ों पर गौर करें तो लतवा चट्टी बाजार में मंगलवार को देउरवा निवासी रमावती देवी की मौत के साथ ही अवैध कट के कारण हुए सड़क दुर्घटना में पटहेरवा थानाक्षेत्र के डुमरभार से तरया, सुजान थानाक्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी के समीप बिहार सीमा तक हुए सड़क दुर्घटना में मुरारी, अखिलेश, जयंती देवी, रमेश, जलील, गीता देवी, मनोहर सहित 30 से अधिक लोगो की मृत्यु हो चुकी है.

जिम्मेदार मौन

जबकि जयकिशोर, कोकिल, लालबाबू, खेन्हर, अखिलेश सहित तीन दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना के कारण विकलांग का जीवन जीने को मजबूर हैं

फोरलेन ले चुका है 30 से ज्यादा जान

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने श्रीकृष्ण मंदिर में किया दर्शन, बोले- ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी

क्षेत्र के मनोज गुप्ता, वीरेन्द्र पाण्डेय, राहुल राय, जवाहिर राय, विजय पाण्डेय, बबलू पाण्डेय, अमित कुशवाहा, विशाल राय, आयुष राय, अभिषेक राय आदि का आरोप है कि एनएचएआई के अधिकारियों से तमाम शिकायत करने के बाद भी अवैध क्रासिंग बन्द नहीं हो रहे हैं. उन्होंने टोल वसूली का जिम्मा संभाल रही टोलवेज कम्पनी के एक अधिकारी पर निजी लाभ के लिए डिवाइडर तोड़कर अबैध क्रासिंग संचालित कराने का आरोप लगाया है.

अवैध क्रासिंग से फोरलेन ले चुका है 30 से ज्यादा जान




वहीं, इस संबंध में एसडीएम डॉक्टर छेदीलाल सोनकर का कहना है कि अवैध क्रासिंग का मामला बेहद गम्भीर है, अवैध क्रासिंग हर हाल में बन्द होना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 11, 2021, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details