कुशीनगर: तमकुहीराज तहसील क्षेत्र से होकर गुजरने वाली हाइवे पर अवैध कट के कारण दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है. तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बिभिन्न गांवों से होकर गुजरने वाली फोरलेन सड़क पर बने एक दर्जन से अधिक अवैध क्रॉसिंग के कारण हुए दुर्घटना में पिछले एक वर्ष के अन्दर 30 से अधिक मौत हो चुकी हैं. जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर विकलांग का जीवन जीने को मजबूर है. अवैध क्रासिंगों को बन्द कराने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा तमाम शिकायत एनएचएआई के अधिकारियों से किये जाने के बाद भी अवैध कट बन्द नहीं किये जाने से लोगो की दुश्वारियां बढ़ती ही जा रही हैं.
तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में डुमरभार में स्थित शाही फिलिंग स्टेशन के सामने से बहादुरपुर पुलिस चौकी तक फोरलेन पर एक दर्जन से अधिक बड़े आकार के अबैध कट मौजूद हैं, पिछले एक वर्ष के आकड़ों पर गौर करें तो लतवा चट्टी बाजार में मंगलवार को देउरवा निवासी रमावती देवी की मौत के साथ ही अवैध कट के कारण हुए सड़क दुर्घटना में पटहेरवा थानाक्षेत्र के डुमरभार से तरया, सुजान थानाक्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी के समीप बिहार सीमा तक हुए सड़क दुर्घटना में मुरारी, अखिलेश, जयंती देवी, रमेश, जलील, गीता देवी, मनोहर सहित 30 से अधिक लोगो की मृत्यु हो चुकी है.
जबकि जयकिशोर, कोकिल, लालबाबू, खेन्हर, अखिलेश सहित तीन दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना के कारण विकलांग का जीवन जीने को मजबूर हैं