उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लक्ष्मीगंज चीनी मिल चलाने की घोषणा न होने पर किसानों ने सरकार बनने के दूसरे दिन से धरने की दी चेतावनी - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

राज्य चीनी निगम की लक्ष्मीगंज चीनी मिल 13 वर्षों से बंद है. किसान इसे शुरू करने की मांग कई वर्षों से करते आ रहे हैं. क्षेत्रीय किसानों के साथ धरने का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह 2017 से ही कई बार धरना दिया. भाजपा पर अत्यधिक विश्वास करके जनपद में सातों सीटों पर कमल खिला दिया गया है.

etv bharat
किसानों ने सरकार बनने के दूसरे दिन से धरने की चेतावनी दी

By

Published : Mar 12, 2022, 7:56 PM IST

कुशीनगर. राज्य चीनी निगम की लक्ष्मीगंज चीनी मिल 13 वर्षों से बंद है. किसान इसे शुरू करने की मांग कई वर्षों से करते आ रहे हैं. क्षेत्रीय किसानों के साथ धरने का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने 2017 से अब तक कई बार धरना प्रदर्शन किया है.

यहां तक कि व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष पंकज पोद्दार के नेतृत्व में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर, किसानों के आंदोलन को समर्थन किया. पर आदर्श विधनसभा चुनाव के पहले लगे आदर्श आचार संहिता को देखते हुए किसानों ने चीनीमिल के धरने को स्थगित कर दिया था.

किसानों ने सरकार बनने के दूसरे दिन से धरने की चेतावनी दी

चुनाव के बाद एक बार फिर किसान यूनियन के नेता ने सरकार को जल्द मिल चलवाने की घोषणा करने की मांग की. साथ ही चेतावनी भी दी दिया कि अगर सरकार गंभीर नहीं हुई तो सरकार बनने के दूसरे दिन धरना प्रदर्शन किया दाएगा.

इसे भी पढ़ेंःसाथा चीनी मिल बंद होने से परेशान किसानों का धरना-प्रदर्शन, DM ने दिया यह आश्वासन

भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिए हमारे नेतृत्व में 2017 से लगातार धरना प्रदर्शन और ज्ञापन से मांग की जा रही है. विगत वर्षों में 109 दिन और 22 नवंबर 2021 से 8 जनवरी 2022 तक 48 दिन लगातार धरना प्रदर्शन किया गया. आचार संहिता लागू होने के वजह से यूनियन ने धरना प्रदर्शन स्थगित किया.

किसान यूनियन की प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले एक मार्च 2022 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनपद कुशीनगर के लक्ष्मीगंज बंद चीनी मिल प्रांगण में जनसभा में आकर किसानों और जनता को संबोधित कर चीनी मिल को चलवाने का जिक्र किया था. जनपद कुशीनगर के किसान और जनता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा पर अत्यधिक विश्वास करके जनपद में सातों सीटों पर कमल खिला दिया. राज्य में भाजपा को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायी है.

प्रेस विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि सरकार बनने के तुरंत बाद ही लक्ष्मीगंज बंद चीनी मिल को चलवाने के लिए घोषणा हो तथा तत्काल मिल में कार्य शुरू कराया जाय. यह किसान हित में होगा. यदि इसे लेकर सरकार ने किसी प्रकार की आनाकानी की तो सरकार बनने के ठीक दूसरे दिन से ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बंद चीनी मिल के गेट पर किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details