उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोलपंप पर हंगामा करने वाले दारोगा ने लगाया SHO पर गंभीर आरोप, वीडियो जारी - kushinagar policeman

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर हंगामा करने वाले दारोगा अजय सिंह को एसपी ने बर्खास्त कर दिया. बर्खास्ती के बाद अजय सिंह ने एक वीडियो जारी करते नेबुआ नौरंगिया एसएचओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

दारोगा अजय सिंह.
दारोगा अजय सिंह.

By

Published : May 20, 2021, 11:47 AM IST

कुशीनगर:नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में रामायण फिलिंग स्टेशन पर गुरुवार को बवाल करने पर दारोगा अजय सिंह को एसपी ने बर्खास्त कर दिया. सस्पेंड होने के बाद दारोगा अजय सिंह ने शनिवार को एक वीडियो जारी करते हुए नेबुआ नौरंगिया एसएचओ पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पूरे हंगामे के घटनाक्रम को अपने मातहत द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करना बताया है.

जानकारी देते दारोगा.

क्या है ये मामला
जिले के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के परसौनी स्थित रामायण फाइलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर गुरुवार देर शाम दारोगा अजय सिंह ने बवाल काटा. जिसकी शिकायत पेट्रोल पंप प्रबंधन ने उच्च अधिकारियों से की. प्रबंधन ने आरोप लगाया कि फ्री में पेट्रोल लेने के लिए दारोगा ने पूरा हंगामा किया. साथ ही कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ भी अभद्रता की. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दारोगा अजय सिंह को बर्खास्त कर दिया.

दारोगा ने लगाए एसएचओ पर गंभीर आरोप
दारोगा अजय सिंह ने स्पष्टीकरण देते हुए एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि मैं अजय सिंह एसआई आप सभी जनता से माफी भी मांग रहा हूं और अनुरोध कर रहा हूं. अभी तक मैं जो कर रहा था वह प्रोटोकॉल था जो मैंने पेट्रोल टंकी पर किया हूं. वह भी पवन सर के कहने पर किया. पवन सर का एक ऑडियो भी वायरल हो चुका है. जिसका केस चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि एसएचओ पवन सिंह के कहने पर ही वे पेट्रोल पंप पर गए और हंगामा किया.

पवन सिंह के वायरल ऑडियो से बचने के लिए बनाया मोहरा
दारोगा अजय सिंह ने बताया कि एसएचओ ने पहले 50 लीटर तेल मांगा था. जिसकी शिकायत पेट्रोल पंप मालिक ने एसोसिएशन से की थी. एसोसिएशन ने जब उनसे बात किया तो दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जिसकी जांच डीआईजी साहब कर रहे हैं. इसी से हड़बड़ा कर उन्होंने मुझे (दारोगा) राजनीतिक मोहरा बनाया. एसएचओ नेबुआ नौरंगिया पवन सिंह बिना पैसों का कोई काम नहीं करते हैं. घर में रहते हैं और उनके दो लोग मनोज सिंह और विजय पाल सिंह पैसे वसूलने का काम करते हैं. चाहे वह बालू खदान का पैसा हो या मिट्टी खनन का. इस पूरे मामले पर आधिकारिक पक्ष लेने की कोशिश की गई पर कोई प्रतिक्रिया तो नहीं मिल सकी लेकिन शनिवार को नेबुआ नौरंगिया एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

इसे भी पढें-पेट्रोल पंप पर पिस्टल दिखा दारोगा ने किया बवाल, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details