उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में फानी का असर : तेज हवाओं के साथ शुरू हुई भारी बारिश

फानी का असर अन्य राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला है. कुशीनगर में आज सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली. पहले काले बादलों ने आसमान पर डेरा डाला और फिर देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरु हो गई.

तेज हवाओं के साथ शुरू हुई भारी बारिश

By

Published : May 3, 2019, 11:06 AM IST

कुशीनगर: पुरी के बाद ओडिशा की तरफ बढ़ रहे चक्रवाती तूफान फानी का असर यूपी में भी नजर आ रहा है. कुशीनगर में आज सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली. पहले काले बादलों ने आसमान पर डेरा डाला और फिर देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरु हो गई.

कुशीनगर में मौसम ने ली करवट
  • जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के बुलहवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिली है.
  • इसमें एक युवक और एक युवती आंशिक रुप से झुलसे हैं.
  • उन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
  • नेपाल से सटे इस इलाके में अचानक मौसम के बदले रुख को फानी तूफान से जोड़कर देखा जा रहा है.
    तेज हवाओं के साथ शुरू हुई भारी बारिश

तेज हवाओं को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर विद्युत विभाग ने एक घंटे पहले से सारी सप्लाई को बंद कर दिया है. फिलहाल अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

तेज हवाओं के साथ शुरू हुई भारी बारिश

बता दें कि फानी का असर अन्य राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला है. कई जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. सभी किसानों को कहा गया है कि अपने अनाज जो खेतों में रखे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रख लें. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि सभी इस चक्रवात को लेकर सचेत रहें. उत्तर प्रदेश में चार लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details