कुशीनगर : तमाम यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा जागरुकता के बावजूद सड़क दुर्घटनाें थमने का नाम नहीं ले रही. जिले में गुरुवार को दो हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 14 लोग घायल हो गए. जिसमें से दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले में दो सड़क हादसा हुआ जिसमें पहली घटना नेशनल हाईवे 28 पर स्थित सुकरौली के नजदीक शाम को हुआ. जिसमें एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर से 2 लोग घायल हो गए. वहीं टक्कर के बाद कार भी डिवाइडर से जा टकराई. स्थानीय लोगों के अनुसार माड़ापार निवासी बाइक सवार गोलू कनौजिया 20 वर्ष और राहुल कुमार 21 वर्ष गोरखपुर की तरफ से आ रहे थे तभी उल्टी दिशा से गोरखपुर की ओर जा रही कार से बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया.
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 14 लोग घायल, दो की हालत गम्भीर - road accident kushinagar
कुशीनगर जिले में गुरुवार रात हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 14 लोग घायल हो गए. जिसमें से दो लोगों की हालत गम्भीर बनी हुआ है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-नदी में गिरी अनियंत्रित बस, 'अटक' में अटकी यात्रियों की जान
दूसरी घटना गुरुवार को देर रात एनएच 28-बी पर हुई. जहां कसया से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो, बाड़ीपुल पेट्रोल पंप के सामने एक बाइक सवार को ठोकर मारते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई. गाड़ी में बच्चों सहित कुल 11 लोग बैठे थे. जिसमें से दो लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीपनगर के गुरमिया टोला से रमाकांत मुसहर अपने परिवार के साथ दोपहर में बहोरापुर सखोपार मुसहर टोली निवासी अपनी बहन के घर गए थे. जहां से लौटते समय लगभग रात नौ बजे बाड़ीपुल पेट्रोल पंप के सामने कसया की तरफ से आ रही एक बाइक से बोलेरे की टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही बोलेरो का अगला चक्का फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित बिजली के पोल से टकराकर पलट गई. घायलों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठा हुए और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला.
सूचना पर पहुंचे एसओ कसया अखिलेश सिंह ने दो एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रवींद्रनगर धूस भेजा. एसओ ने बताया कि बोलेरो का चालक नशे में धुत था, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई. बाइक चालक को भी गम्भीर चोट आई है.