कुशीनगर: जिले के पडरौना में सफाईकर्मियों की मौत के मामले में जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मामले को संज्ञान में लेकर बीते शुक्रवार की शाम घटनास्थल का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि जिस ठेकेदार की तरफ से शौचालय टैंक की सफाई का काम करवाया जा रहा था, उसने सफाईकर्मियों सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं करवाई थी. वहीं मामले में एसडीएम सदर महात्मा सिंह का कहना है कि घटना के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आई है. पूरी गंभीरता से इसकी जांच कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि कि पडरौना स्थित आवास विकास कालोनी निवासी दयाशंकर सिंह ने एक ठेकेदार को टैंक की सफाई को ठेका दिया था. बीते गुरुवार की शाम को ठेकेदार वैक्यूम मशीन के साथ दो मजदूरों को लेकर टैंक की सफाई करने पहुंचा. इस दौरान सफाई के लिए टैंक के भीतर उतरे गायत्रीनगर निवासी रवि और छोटेलाल टैंक में बनी जहरीली गैस बेहोश हो गए. मजदूरों की हालत बिगड़ती देखकर दयाशंकर सिंह और उनके ड्राइवर संजय मद्धेशिया ने टंकी का ढक्कन हटाकर मजदूरों को बचाने की कोशिश की. इसी दौरान टैंक से निकली जहरीली गैस से ड्राइवर संजय भी बेहोश हो गया. इस दौरान टैंक में उतरे दोनों मजदूर समेत ड्राइवर की दम घुटने से मौत हो गई.