कुशीनगर: गोरखपुर मण्डल के तीन जिलों देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन मोड में दिखे. जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के बाद लगभग चार घण्टे तक चली समीक्षा बैठक मे लापरवाह अधिकारी सीधे उनके निशाने पर रहे. शासन स्तर से मिली सूचना के मुताबिक सीएम ने तीनों जिलों के कुल छः अधिकारियों पर कार्रवाई की है.
कुशीनगर: सीएम योगी एक्शन मोड में, छह लापरवाह अधिकारियों पर हुई कार्रवाई - गोरखपुर मंडल की विकास कार्यों की समीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर मण्डल के तीन जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने छः अधिकारियों के ऊपर गाज गिराकर साफ संकेत दे दिया है कि सिर्फ कामचलाऊ नीति से कार्य नही होगा.
सीएम योगी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.
बच्चों से मिले सीएम योगी
- सुबह 11 बजे अपने निर्धारित समय से सीएम का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर उतरा.
- प्रशासनिक औपचारिकता के बाद समीक्षा बैठक में जाने की जगह उनका काफिला सीधे जिला अस्पताल पहुंचा.
- जिला अस्पताल में प्रशासनिक अमला सीएम को पहले से रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत के लिए तैयार आईसीयू वार्ड ही दिखाना चाहता था.
- सीएम आईसीयू वार्ड से पहले बच्चों के मुख्य वार्ड में पहुंचे.
- भर्ती बच्चों के कई परिजनों से उन्होंने अस्पताल से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली.
- बच्चों के वार्ड से वापस लौटते समय सीएम ने आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया.
इन अधिकारियों के ऊपर हुई कार्रवाई
- सत्यम मिश्र - उप जिलाधिकारी, महराजगंज सदर
- डॉ. हरिचरण सिंह - सीएमओ, कुशीनगर
- डॉ. धीरेन्द्र कुमार - सीएमओ, देवरिया
- डॉ. क्षमा शंकर पाण्डेय - सीएमओ, महराजगंज
- हंसराज कौशल - अधिशासी अभियंता, हाइडिल , पडरौना, कुशीनगर
- ए एच खान - अधिशासी अभियंता, हाइडिल, तमकुहीराज, कुशीनगर