कुशीनगर:सामुहिक विवाह में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर आएंगे और कुशीनगर जनपद मुख्यालय के बुद्धा पार्क में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगें योगी आज दिन के करीब 12 बजे बुद्धा पार्क में पहुंचेगें. जहां कार्यक्रम में लगभग एक घंटा तक उपस्थित रहेगें. साथ ही कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज जनपद से आए 2503 वर-वधु को आशीर्वाद भी देंगें.
आयोजन की तैयारी से जुड़ी जानकारी देते हुए उप श्रमायुक्त अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि अब तक गोरखपुर मंडल के 2500 निर्माण श्रमिकों की बेटियों की शादी का आवेदन पंजीकृत हो चुका है. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल बेटियों के पिता को 65 हजार और प्रत्येक जोड़ों को शादी का वस्त्र खरीदने के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि हिदू जोड़ों की शादी के लिए पुरोहित और मुस्लिम के लिए मौलवी और अन्य धर्मों के लिए उनसे जुड़े धर्म गुरु की व्यवस्था की जाएगी.
बता दें कि अयोध्या में आयोजित सामूहिक विवाह (Mass Marriage Ceremony) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 3915 जोड़ों को आशीर्वाद दिया था. इनमें 138 मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे. अयोध्या मंडल के जनपद अयोध्या, सुलतानपुर, बाराबंकी, अमेठी, अम्बेडकरनगर के जोड़े सामूहिक विवाह में शामिल हुए थे.
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा था कि इस वृहद सामूहिक विवाह समारोह (Mass Marriage Ceremony) का भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में आयोजित किया जाना अपने आप में ऐतिहासिक निर्णय है. उन्होंने कहा था कि आज संविधान दिवस है और आज ही के दिन बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर ने हमें विश्व का सबसे अच्छा संविधान दिया था. उसी में यह व्यवस्था है कि हम सभी लोग बराबर हैं. उसी की कड़ी में आज श्रमिकों के लड़के-लड़कियों की शादी में पूरा उत्तर प्रदेश सरकार भाग ले रहा है.