कुशीनगर: जिले में बदमाशों ने गुरुवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी व्यवसायी रामकोला दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी बीच नेशनल हाईवे पर बदमाशों ने लूट के प्रयास में व्यवसायी पर फायरिंग कर दिया. गोली लगने के बाद भी व्यापारी ने गहने से भरे बैग को नहीं छोड़ा. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ पहुंचे.
कुशीनगर: लूट का विरोध करने पर व्यवसायी को गोली मारी, हालत नाजुक
कुशीनगर में बदमाशों ने गुरुवार की देर शाम एक व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. व्यवसायी रामकोला दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी बीच नेशनल हाईवे पर बदमाशों ने लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर उसे गोली मार दी.
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौली चौकी स्थित बहादुरगंज गांव का रहने वाला एक व्यापारी की स्वर्ण आभूषणों की दुकान लक्ष्मीगंज के पास है. गुरुवार देर शाम जब वह दुकान बन्द कर घर आ रहा था. इसी दौरान नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसे लूटने का प्रयास किया गया. बचाव करते हुए व्यवसायी बदमाशों से भिड़ गया. इसी बीच बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. पेट और पैर में गोली लगने से व्यवसायी जख्मी हो गया. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर हाईवे के पेट्रोल पम्प कर्मचारी सहित क्षेत्रवासी घटनास्थल की ओर भागे. लोगों को आता देख मोटरसाइकिल सवार बदमाश फरार हो गए.
मौजूदा लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जबकि घायल व्यापारी को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की है. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. अपराधियों की पहचान कर जल्द मामले के खुलासे का प्रयास किया जाएगा.