उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाघ ने बुजुर्ग महिला की ली जान, गांव में वनविभाग और पुलिस की टीम तैनात - tiger attack

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के गांव मदनपुर सुकरौली में बुधवार शाम एक बाघ ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. बाघ के हमले से महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने टीम गांव में कांबिग कर रही है.

बाघ ने बुजुर्ग महिला की ली जान
बाघ ने बुजुर्ग महिला की ली जान

By

Published : Oct 28, 2021, 12:05 PM IST

कुशीनगर : जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के गांव मदनपुर सुकरौली में बुधवार शाम एक बुजुर्ग महिला का शव गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिलने से हड़कंप मच गया. शव के आसपास बाघ के पदचिन्हों को देखकर बाघ के हमले से मौत होने की बात कही जा रही है. बाघ के हमले की खबर मिलते ही गांव में दहशत फैल गई. सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम कांबिग कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बिहार और महराजगंज सीमा पर बसे मदनपुर सुकरौली गांव की 62 वर्षीय कोईली देवी बुधवार शाम साढ़े सात बजे गांव के बाहर सरेह में शौच के लिए गईं थीं. लौटते समय बाघ ने उनपर हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. चीख पुकार सुनकर गांव के लोग लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ शव देख उनके होश उड़ गए. गांव के लोगों ने पुलिस व वन विभाग को सूचना दी.

सूचना पर पहुंची वन विभाग व पुलिस टीम ने बाघ की तलाश में कांबिग शुरू कर दी. एसएचओ धनवीर सिंह ने बताया कि मदनपुर, सुकरौली गांव की महिला पर तेंदुए ने हमला कर मार डाला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. ग्रामीणों को चौकन्ना रहने को कहा गया है. सुरक्षा के लिए पुलिस व वन विभाग की टीम गांव में तैनात की गई है.

बता दें, दो दिन से इस गांव के आस-पास एक बाघ चहलकदमी कर रहा था इसकी सूचना भाजपा नेता आनंद सिंह सहित ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी. जिसके बाद वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details