उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: 32 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के 13 लोग संंक्रमित

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बीते शनिवार को 32 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई. मरीजों में एक ही परिवार के 13 लोग संक्रमित हैं. इन्होंने एक बड़े व्यापारी के यहां एक आयोजन में हिस्सा लिया था.

एक ही परिवार के 13 संक्रमित.
एक ही परिवार के 13 संक्रमित.

By

Published : Jul 12, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Jul 12, 2020, 1:00 PM IST

कुशीनगर: जिले में शनिवार को 32 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें 13 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो बीते 29 जून को एक मंदिर में आयोजित शादी समारोह में पहुंचे थे. स्वास्थ्य विभाग मरीजों से प्रभावित इलाकों को सैनिटाइज करवा रहा है.

शादी समारोह में थे शामिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 29 जून को जिले के रामकोला नगर क्षेत्र स्थित श्री श्याम मन्दिर में एक व्यवसायी परिवार का वैवाहिक आयोजन सम्पन्न हुआ था. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक बड़े व्यवसायी परिवार से आयी बारात में काफी लोगों ने हिस्सा लिया था. इसी बारात में शामिल एक ही परिवार के 13 लोग संक्रमित पाए गए.

रामकोला नगर क्षेत्र के लोगों का आरोप
कोरोना संक्रमितों की सूची आने के बाद क्षेत्र के लोगों ने श्री श्याम मन्दिर के व्यवस्थापक पर आरोप लगाया कि बारात आने से पहले या बारात जाने के बाद मंदिर को सैनिटाइज अब तक नहीं कराया गया. हालांकि जिले में कागजी तौर पर धारा 144 लागू है, लेकिन नियमों का पालन होता नहीं दिखता है. विवाह के आयोजन भी अकसर भीड़भाड़ के बीच होता दिख रहा है. ऐसे में प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाया जा रहा है.

शनिवार की देर रात आई रिपोर्ट में 32 नए लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. ज्यादातर लोग कप्तानगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं. साथ ही मुख्यालय पडरौना नगर में भी एक और पुलिस लाइन के एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. कप्तानगंज और रामकोला दोनों कस्बों में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है. संक्रमितों की संख्या 250 के पार हो गई है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details