उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: सांड के हमले से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत - कौशांबी में महिला पर सांड ने किया हमला

कौशांबी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला की सांड के हमले से मौत हो गई. महिला और उसका पति बाजार से खरीदारी करके साइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी त्रिलोकपुर गांव के पास एक सांड ने उन दोनों पर हमला कर दिया, जिससे शांति देवी नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

woman died due to bull attack in kaushambi
सांड के हमले से महिला की मौत.

By

Published : Jun 3, 2020, 8:43 AM IST

कौशांबी:जिले के नेशनल हाईवे-2 पर साइकिल सवार महिला पर एक सांड ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई और अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी अमरेश कुमार अपनी पत्नी शांति देवी के साथ सैनी बाजार से सामान खरीदकर वापस अपने गांव जा रहे थे. जैसे ही वह त्रिलोकपुर गांव के पास पहुंचे तभी नेशनल हाईवे-2 पर आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह पत्नी समेत साइकिल से नीचे गिर गए. सांड ने शांति देवी पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. शांति देवी को 108 एंबुलेंस से सिराथू पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

शांति देवी की मौत के बाद लोगों ने प्रशासन से आवारा पशुओं का इंतजाम करने की मांग की है. वहीं क्षेत्राधिकारी सिराथू के मुताबिक महिला की सांड के हमले से मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details