कौशांबीः झारखंड के धनबाद में जज पर हमले के प्रकरण की जांच अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि कौशांबी में भी जज को एक्सीडेंट में जान से मारने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार की देर रात की है. जब फतेहपुर में तैनात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (स्पेशल जज पॉक्सो) मोहम्मद अहमद खां प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे थे. जैसे ही वह कौशांबी जिले के कोखराज थाना स्थित नेशनल हाइवे-2 पर पहुंचे. तभी उनके गाड़ी में इनोवा कार में सवार लोगों ने टक्कर मार दी. कार में तेज टक्कर लगने से जज का गनर चोटिल हो गया, जबकि एडीजे की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे के पास की है. फतेहपुर की जिला एवं सत्र न्यायालय में तैनात अपर जिला जज मोहम्मद अहमद खां प्रयागराज किसी काम से गए थे. गुरुवार को अपर जिला जज मोहम्मद अहमद खां प्रयागराज से फतेहपुर वापस जा रहे थे. जज का कहना है कि जैसे ही वह कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे इनोवा सवार ने ओवरटेक कर उनकी कार में टक्कर मार दी. इस दौरान गनर को मामूली चोट आईं.
जज का आरोप है कि इनोवा सवारों ने नशे में उनके साथ बदसलूकी की. उनका यह भी कहना है कि यह कोई हादसा नहीं, हत्या करने की साजिश रची गई थी. अपर जिला जज ने पूरे मामले की सूचना कोखराज पुलिस को दी. जज की गाड़ी में टक्कर मारे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इनोवा सवार लोगों को गिरफ्तार कर थाने लेकर गई और पूछताछ शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें-औरैया: जज और एडीजे की गाड़ी पर हुआ हमला, पुलिस जांच में जुटी