उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: धान काटने को लेकर हुए विवाद पर चली गोली, तीन घायल - कौशांबी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में धान काटने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

etv bharat
फायरिंग में तीन घायल.

By

Published : Nov 27, 2019, 1:30 PM IST

कौशांबी:जिले में धान काटने के विवाद को लेकर एक दबंग ने अपनी पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फायरिंग में तीन घायल.

क्या है मामला

  • मंझनपुर कोतवाली के खैरात अलीपुर गांव के सुधीर सिंह धान काटने की मशीन लेकर जा रहे थे.
  • आरोप है कि गांव के ही बालकरन सिंह ने मशीन आगे ले जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
  • विवाद इतना बढ़ने पर सुधीर सिंह के बाई अक्षय सिंह भी मौके पर पहुंच गए.
  • इसपर शराब के नशे में धुत बालकरन सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर करनी शुरू कर दी.
  • फायरिंग में सुनील सिंह, अक्षय सिंह और सुधीर सिंह को गोली लग गई.

इसे भी पढ़ें-आजमगढ़: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, एसपी ग्रामीण ने दिए जांच के आदेश

स्थानीय लोगों ने की पहुंचाया अस्पताल

  • गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ पहुंचे तो बालकरन सिंह मौके से फरार हो गया.
  • खून से लथपथ तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
  • जिला अस्पताल पहुंची मंझनपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए रात भर कई स्थानों पर दबिश दी.

गन शॉट के तीन मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन तीनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. तीन घायलों में से एक घायल की हालत गंभीर है.
-भीमेंद्र त्रिपाठी, ईएमओ, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details