कौशांबी:जिले में धान काटने के विवाद को लेकर एक दबंग ने अपनी पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
- मंझनपुर कोतवाली के खैरात अलीपुर गांव के सुधीर सिंह धान काटने की मशीन लेकर जा रहे थे.
- आरोप है कि गांव के ही बालकरन सिंह ने मशीन आगे ले जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
- विवाद इतना बढ़ने पर सुधीर सिंह के बाई अक्षय सिंह भी मौके पर पहुंच गए.
- इसपर शराब के नशे में धुत बालकरन सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर करनी शुरू कर दी.
- फायरिंग में सुनील सिंह, अक्षय सिंह और सुधीर सिंह को गोली लग गई.