कौशांबी:लॉकडाउन ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं, किसी से रोजगार छीना तो किसी को भुखमरी के कागार पर खड़ा कर दिया है. कौशांबी जिले में भी लॉकडाउन ने एक पिता को बेबस बना दिया. आर्थिक तंगी के चलते पिता को बेरहम होना पड़ा. पिता ने अपने बेटे को लोहे की जंजीरों से घर के पास लगे पेड़ में बांध दिया.
जब पिता से ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उनका दर्द छलक उठा और उन्होंने कहा कि घर में राशन नहीं हैं, सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं मिल रही. इस संकट की घड़ी में घर के सभी सदस्यों को खाना भी पूरा नहीं पड़ रहा, ऐसी स्थिति में बेटा सुन नहीं रहा वो भर पेट खाना खा रहा है. वह बिना कुछ बताए बाहर से घूम के आने के बाद घर में बना पूरा खाना खा जाता है. खाना न मिलने पर घर वालों से बदसलूकी भी करता है. ऐसे में कोई और चारा नहीं था, हमें उसे बेड़ियों में बांधना पड़ा.
ये स्थिति अफसोसजनक थी. फिलहाल, पुलिस ने अब किशोर को तो बेड़ियों से आजाद करा दिया है, लेकिन परिवार की तंगहाली का हिसाब कौन करेगा? लॉकडाउन के चलते एक-एक पाई के लिए तरस रहे बुजुर्ग कंधई लाल के सामने परिवार चलाने की बड़ी चुनौती है. जिला प्रशासन ने इनको राशन और मदद मुहैया कराना तो दूर इनकी सुध भी नहीं ली है. कंधई लाल के 9 लोगों के परिवार में सिर्फ सरकारी मदद के नाम पर चार यूनिट राशन ही मिलता है. सरकारी अनदेखी के चलते परिवार को कोई भी मदद नहीं मिल रही है.