कौशाम्बी : सैनी थाना इलाके के NH-2 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. अझुआ कसबे के पास ट्रेलर और वैन में टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं डिप्टी एसपी मंझनपुर ने बताया कि सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के भेजा.
कौशाम्बी में वैन और टेलर की टक्कर, 6 की मौत - कौशाम्बी सड़क हादसा
सैनी थाना इलाके के अझुआ कस्बे के पास टेलर और वैन में टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं डिप्टी एसपी मंझनपुर ने बताया कि सभी कुंभ मेला में कल्पवास कर रहे परिजनों से मिलने जा रहे थे.
मध्यप्रदेश के सागर जिले का एक परिवार कुंभ मेला में कल्पवास कर रहा है. परिजनों से मिलने और मौनी अमावस्या स्नान करने के लिए सागर से छह लोग वैन से कुंभ मेला जा रहे थे. कार जैसे ही शुक्रवार रात कनवार बार्डर के समीप पहुंची, तेज रफ्तार वैन का पिछला टायर फट गया. टायर फटते ही वैन डिवाइडर तोड़कर उस पार जा पहुंची.
प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहे ट्रेलर के सामने वैन पहुंच गई. वहीं ट्रेलर वैन को रौंदते हुए सड़क किनारे खड्ढे में जा गिरा. हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शवों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने कुंभ मेला में कल्पवास कर रहे लोगों को बुलाया है.