उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: जेल में बनाया गया सैनिटाइजेशन पोस्ट, कर्मचारियों को किया जाता है सैनिटाइज

यूपी के कौशांबी जेल में सैनिटाइजेशन पोस्ट बनाया गया है. सैनिटाइजेशन पोस्ट को किसी बाहरी कारीगर ने नहीं बनाया है, बल्कि बंदियों ने ही जेल स्टाफ के साथ मिलकर बनाया है.

जेल में बनाया गया सैनिटाइजेशन पोस्ट
जेल में बनाया गया सैनिटाइजेशन पोस्ट

By

Published : Apr 13, 2020, 12:42 PM IST

कौशांबी:जिला जेल में कोरोना संक्रमण प्रवेश न कर सके, इसके लिए जेल के अंदर जाने वाले हर कर्मचारी को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके लिए जिला कारागार परिसर में सैनिटाइजेशन पोस्ट बनाया गया है.

जिला जेल में बनाया गया सैनिटाइजेशन पोस्ट
खास बात यह है कि सैनिटाइजेशन पोस्ट को किसी बाहरी कारीगर ने नहीं बनाया है, बल्कि बंदियों ने ही जेल स्टाफ के साथ मिलकर बनाया है. दो दिन के अंदर सैनिटाइजेशन पोस्ट बनकर तैयार हो गया. इस सैनिटाइजेशन पोस्ट के माध्यम से जेल के अंदर आने-जाने वालों को सैनिटाइज किया जा रहा है. ताकि जेल में बंद कैदियो और बंदियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.

जेल में प्रवेश करने से पहले स्टाफ औत अन्य व्यक्ति पहले सैनेटाइज होगा. इसके बाद ही अंदर प्रवेश करेगा. बंदियों ने 6 हजार मास्क बना लिए हैं और मास्क बनाने का काम चल रहा है. जेल के बने मास्क को पुलिस और जिला प्रशासन के अलावा आम आदमी भी पहन रहे हैं.
-बी.एस. मुकुंद, प्रभारी जेल अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details