कौशांबी:जिले में एक प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को स्कूल में एक कमरें में बंधक बना लिया गया. इसके बाद अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया. कमरे में बंद बच्चों के वीडियो को परिजनों ने सोशल मीडियापर वायरल कर अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है. मामले की जानकारी मिलने पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए भेजा है.
कमरें में बंद बच्चों और उनके परिजनों के अनुसार चायल तहसील क्षेत्र(Chail Tehsil Area) के चरवा द्वितीय प्राथमिक विद्यायल में प्रधानाध्यापिका प्रतिभा मिश्रा पर आरोप है कि वो स्टेशनरी का सामान लेने बाजार जा रही थी. उन्होंने कक्षा 5 के छात्रों से बाजार साथ चलने के लिए कहा लेकिन, छात्रों ने बाजार जाने से इनकार कर दिया. इस बात का विरोध स्कूल की शिक्षा मित्र और दूसरी अध्यापिकाओं ने भी किया. इस बात से नाराज होकर प्रिंसिपल प्रतिभा मिश्रा ने छात्रों को क्लास रूम में बंद कर दिया और बाजार चली गई.
जानकारी देते बच्चें और अभिभावक ये बात जैसे ही अभिभावकों को पता चली, उन्होंने स्कूल में जाकर हंगामा किया. परिजनों ने कमरे में बंद बच्चों का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में अभिभावकों का कहना है कि प्रधानाध्यपिका को यहां से तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, नहीं तो वो अपने बच्चों को विद्यायल नहीं भेजेंगे. वायरल वीडियो का सज्ञांन लेकर बीएसए एबीएसए को मौके पर भेज कर जांच करा रहे है.
स्कूल के कमरे में बंद बच्चें
प्रधानाध्यापिका प्रतिभा मिश्रा द्वारा छात्रों को क्लास रूम में बंधक बनाने की वजह से छात्र गर्मी से बेहाल हो गए थे. गनीमत रही कि सही समय पर अभिभावकों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने विद्यालय पहुंच कर क्लास रूम का ताला खुलवाया. तब जा कर बच्चों ने राहत की सांस ली. इस बात को लेकर परिजनों की प्रतिभा मिश्रा और विद्यालय के दूसरे स्टाफ से भी जमकर नोकझोक हुई थी. हालांकि, प्रतिभा मिश्रा का कहना है कि उसने छात्रों को इस लिए क्लास रूम में बंद किया था कि बच्चा चोरी की अफवाह फैली हुई है. उसके जाने के बाद यहां कोई अनहोनी न हो. इसलिए बच्चों को कमरें में बंद किया था. लेकिन हमने ताला नहीं लगाया था. हमारे जाने के बाद किसी ने ताला लगा दिया और इल्जाम हम पर लगा दिया.
यह भी पढ़ें:स्कूल में दारू पार्टी: शिक्षक खुलेआम छलकाता रहा जाम, बीएसए ने किया निलंबित
इस पूरे प्रकरण में बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कि कम्पोजिट विद्यालय चरवा(Composite School Charva) में इस तरह की फोटो वायरल हुई है. जैसे ही ये मामला संज्ञान में आया हमने खंड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज को जांच के आदेश दिए हैं. खंड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों और ग्रामीणों से पूछताछ की है. इसकी रिपोर्ट नहीं आई है. जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी, जिसमें यह सब सच मिलती है तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:स्कूल में लेडी टीचर ने छात्र से दबवाया हाथ, कार्रवाई के आदेश