कौशांबी: पंचायत चुनाव के चौथे चरण में गुरुवार 29 अप्रैल को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में भी वोटिंग होनी है. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले भर के कुल 10 लाख 46 हजार 695 मतदाता 1,737 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार को सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया.
जिले में आठ ब्लॉकों में कुल 451 ग्राम पंचायत के प्रधान, 654 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 26 जिला पंचायत सदस्यों के पद का चुनाव होना है. जिले के कुल 10 लाख 46 हजार 695 मतदाता जिला पंचायत सदस्य के 869, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 8,175, ग्राम प्रधान पद के 8,822 और ग्राम पंचायत सदस्य के 6,893 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके लिए जिले भर में कुल 1,737 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा मतदान
पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. चुनावी ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि, वे कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें.