उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने कसी कमर, बनाई 15 अस्थाई चौकियां

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में पुलिस ने पंचायत चुनाव को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए 15 अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई गई हैं

preparation for panchayat elections in uttar pradesh
एसपी अभिनंदन.

By

Published : Jan 23, 2021, 5:21 PM IST

कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कौशाम्बी में पंचायत चुनाव के दौरान अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मास्टर प्लान तैयार किया है. इस मास्टर प्लान के तहत पुलिस अधीक्षक ने 15 अस्थाई पुलिस चौकियां बनवाई हैं. इन पुलिस चौकियों के द्वारा चौकी इंचार्ज हर छोटी बड़ी सूचना पर नजर रखेंगे. वहीं थानेदार सूचना को अपनी गोपनीय डायरी में दर्ज करेंगे और सत्यापन कराकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इससे पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में मदद मिलेगी.

थाना दूर होने से लोगों को होती हैं दिक्कतें

पंचायत चुनाव में पुलिस की अहम भूमिका होती हैं. इसी को लेकर पुलिस ने पहले से ही कमर कस ली है, जिसके तहत 15 अस्थाई पुलिस चौकियों का निर्माण किया गया हैं. पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि यहां पर जमीन सम्बंधित विवाद के अलावा छोटे-छोटे विवाद बहुत अधिक हैं और पुलिस चौकियां काफी कम संख्या में हैं. इसके लिए आम जनता को बहुत दिक्कतें होती थी. हर काम के लिए थाने जाना, 20 से 40 किलो मीटर की दूरी तय कर वो थाने जाते थे. वहीं पुलिस को भी घटनास्थल पर पहुंचने में काफी देरी हो जाती है, जिससे कभी-कभी पुलिस को भारी आक्रोश का सामना करना पड़ जाता है.

जल्द होगा समस्याओं का निस्तारण

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोगों की समस्याओं को दूर करने और क्राइम को कंट्रोल करने के लिए 15 अस्थाई चौकियां व पोस्ट को बनाया गया है, जिससे पुलिस का प्रजेंस लोगों में बढ़ेगा. लोगों को पुलिस तक पहुंचने में आसानी होगी और उनकी समस्याओं का जल्दी निवारण होगा. समस्याओं का जल्द समाधान होने से क्राइम भी कंट्रोल होगा.

पुलिस अधीक्षक ने तैयार किया मास्टर प्लान

पंचायत चुनाव के दौरान गांव में होने वाली गतिविधियों की जानकारी तुरन्त हो, इसके लिए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. यही कारण है कि 15 नई अस्थाई चौकियां बनाई गई हैं. साथ ही चौकी इंचार्ज को भी तैनात कर दिया गया है. छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से और गांव स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत करने का भी निर्देश दिया गया हैं. ताकि पंचायत चुनाव शान्तिपूर्वक हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details