कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कौशाम्बी में पंचायत चुनाव के दौरान अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मास्टर प्लान तैयार किया है. इस मास्टर प्लान के तहत पुलिस अधीक्षक ने 15 अस्थाई पुलिस चौकियां बनवाई हैं. इन पुलिस चौकियों के द्वारा चौकी इंचार्ज हर छोटी बड़ी सूचना पर नजर रखेंगे. वहीं थानेदार सूचना को अपनी गोपनीय डायरी में दर्ज करेंगे और सत्यापन कराकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इससे पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में मदद मिलेगी.
थाना दूर होने से लोगों को होती हैं दिक्कतें
पंचायत चुनाव में पुलिस की अहम भूमिका होती हैं. इसी को लेकर पुलिस ने पहले से ही कमर कस ली है, जिसके तहत 15 अस्थाई पुलिस चौकियों का निर्माण किया गया हैं. पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि यहां पर जमीन सम्बंधित विवाद के अलावा छोटे-छोटे विवाद बहुत अधिक हैं और पुलिस चौकियां काफी कम संख्या में हैं. इसके लिए आम जनता को बहुत दिक्कतें होती थी. हर काम के लिए थाने जाना, 20 से 40 किलो मीटर की दूरी तय कर वो थाने जाते थे. वहीं पुलिस को भी घटनास्थल पर पहुंचने में काफी देरी हो जाती है, जिससे कभी-कभी पुलिस को भारी आक्रोश का सामना करना पड़ जाता है.