उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न्यायालय से फरार मुलजिम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या के आरोप में काट रहा था सजा

कौशांबी में न्यायालय परिसर से फरार होने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 29, 2022, 9:06 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 11:00 PM IST

कौशांबीः जिला जेल से पेशी पर लाया गया गैंगेस्टर एक्ट का सजायाफ्ता मुलजिम शुक्रवार को न्यायालय से फरार हो गया था. उसे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. न्यायालय परिसर से फरार होने वाला आरोपी हत्या की वारदात में जेल काट रहा था. यही कारण है कि मुलजिम के फरार होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ था.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि न्यायालय से फरार मुलजिम संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ लिखा पढ़ी कर उसे जेल भेज दिया गया है. मुलजिम के फरार होने के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

जिला के अनुसार, पिपरी कोतवाली क्षेत्र के गांजा गांव के रहने वाले सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बुदुल की हत्या अगस्त 2016 को गांव के संतोष भारती ने अपने दो अन्य साथियों के साथ कर दी थी. बुदुल हत्या कांड में सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय ने तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा 2 साल पहले सुनाई थी. इसके बाद से जेल में मुलजिम अपनी सजा काट रहे हैं. इस दौरान पिपरी पुलिस ने संतोष और उसके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी. गैंगस्टर एक्ट की शुक्रवार को पेशी न्यायालय में थी. जिसके चलते जेल से संतोष भारती को पुलिस कस्टडी में न्यायालय लाया गया था. पेशी के बाद संतोष न्यायलय परिसर से अचानक सुरक्षा को धता बताते हुए फरार हो गया. इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस विभाग को हुई तो हड़कम्प मच गया.

पुलिस ने संतोष भारती को पकड़ने के लिए जिले की सीमा सील कर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन पुलिस को सफलता नही मिली. शनिवार को मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि आजीवन कारावास का सजायाफ्ता मुलजिम संतोष सैनी कोतवाली क्षेत्र के कोरिया गांव के पास मौजूद है. इस पर मंझनपुर पुलिस और सैनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोरिया गांव के नहर पुलिया के पास से मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंःपूर्व विधायक की एक हजार बहनें उतरीं सड़क पर, उठाई ये मांग

Last Updated : Oct 29, 2022, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details