उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: बदलते मौसम में बीमारियों का कहर, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या - कौशांबी समाचार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. मौसम में हो रहे लगातार बदलाव का असर अब लोगों की सेहत पर भी पड़ने लगा है. अस्पताल में मरीजों की सहायता के लिए फीवर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है.

मरीजों की लगी लम्बी लाइन.

By

Published : Aug 20, 2019, 9:57 AM IST

कौशांबी: प्रदेश मेंमौसम लगातार करवट बदल रहा है. कभी तेज धूप तो कभी आसमान में बादल अपना डेरा जमा लेते हैं. मौसम में इस प्रकार हो रहे बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भी देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोग वायरल फीवर, निमोनिया, मलेरिया और खांसी आदि रोगों से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. सामान्य दिनों में जिला अस्पताल ओपीडी में 500 से 700 तक मरीज देखे जाते थे, लेकिन इस समय यह संख्या बढ़कर 1200 से 1500 मरीजों तक हो गई है.

जिला अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या.

बदलते मौसम से बढ़ रहे हैं मरीज-

  • लगातार मौसम में बदलाव से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
  • सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हो रही है.
  • बड़ी संख्या में लोग वायरल फीवर, निमोनिया, मलेरिया और खांसी जैसी बीमारियों से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.
  • जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए एक फीवर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है.

इसे भी पढ़ें:-बस्ती: इंसेफ्लाइटिस का कहर, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 28

मौसम में बदलाव के बाद सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारी से बचने के लिए सावधानी जरूरी है. लोगों को पानी ज्यादा पीना चाहिए. ठंडा और बचा हुआ भोजन करने से बचें. बारिश के कारण मच्छर भी बढ़े हैं, इसलिए सोते समय शरीर ढक कर रखें. बुखार थकान या दर्द होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें.
-डॉ. एके सिंह, फिजीशियन

मौसम में बदलाव के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है. सबसे ज्यादा बुखार और सर्दी खांसी के मरीज आ रहे हैं. बुखार के मरीजों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए फीवर हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां मरीजों को इलाज के बारे में जानकारी और सहायता की जाती है.
-डॉ दीपक सेठ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details