कौशांबी: प्रदेश मेंमौसम लगातार करवट बदल रहा है. कभी तेज धूप तो कभी आसमान में बादल अपना डेरा जमा लेते हैं. मौसम में इस प्रकार हो रहे बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भी देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोग वायरल फीवर, निमोनिया, मलेरिया और खांसी आदि रोगों से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. सामान्य दिनों में जिला अस्पताल ओपीडी में 500 से 700 तक मरीज देखे जाते थे, लेकिन इस समय यह संख्या बढ़कर 1200 से 1500 मरीजों तक हो गई है.
बदलते मौसम से बढ़ रहे हैं मरीज-
- लगातार मौसम में बदलाव से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
- सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हो रही है.
- बड़ी संख्या में लोग वायरल फीवर, निमोनिया, मलेरिया और खांसी जैसी बीमारियों से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.
- जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए एक फीवर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है.